Main

Secret Magic Control Agency (2021) Movie Explained In Hindi | Pratiksha Nagar

Copyright Disclaimer" Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for 'fair use' for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use." Hitesh Nagar Instagram link :- https://www.instagram.com/hitesh_nagarxx/ Pratiksha Nagar Instagram link :- https://www.instagram.com/pratikshanagar98/ Channel 1 (Hitesh Nagar) :- https://www.youtube.com/channel/UCtIQBqqiTvvxoX9PyVVu0HQ Channel 2 (Web Series Explainers) :- https://www.youtube.com/channel/UCzfv6QRUpASfQgxDnyi_X8A Channel 3 (Pratiksha Nagar) :- https://www.youtube.com/channel/UCLO7PHOQ9geFhXe2yBm1LBQ Channel 4 (Animated Movie Explainer) :- https://www.youtube.com/channel/UCsVPbkoI3K8kv216r3ZkzTg Channel 5 (Bollywood Movie Explainer) :- https://www.youtube.com/channel/UCkd2QuSS3GdQK59peLN4iRg Channel 6 (Franchise Explainer) :- https://www.youtube.com/channel/UCyYFUlxewGMvHS6QNShBOYA Channel 7 (Vloger Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCh6BgIrWLZPJNVsXRfFzxpQ Channel 8 (Musical Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCWxErLiMa1YPKNNokYX2owQ Channel 9 (Podcaster Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCivh0FHj9ufaBUxXJ_ZNqOQ Channel 10 (Horror Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UC2SLLyq8GKyOHfY2oIoDihA Channel 11 (Technical Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCY-QzWqAmuDWaNbHERo600w Channel 12 (Gamer Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCLoOGnx4MuGGODGrolLfA4Q Channel 13 (Foody Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCuNLEdQWBA5Q8ppdVcPgh2w Keywords :- Secret Magic Control Agency (2021) Movie Explained In Hindi | Pratiksha Nagar Secret Magic Control Agency (2021) Movie Explained In Hindi Hitesh Nagar All Videos : - https://www.youtube.com/watch?v=F602TANsDqc&list=PL30o126iQcpsv2uBSs-ynH7_nq5zeL9rQ Pratiksha Nagar All Videos : - https://www.youtube.com/watch?v=kiF7nBVrW2g&list=PL_zYZtA0vPNjVKVtp36bNco9P7OOQ-CKh Animated Movies All Videos : - https://www.youtube.com/watch?v=B5tznEmy8A4&list=PLHT04Uqz1MEIJBaZ1Jdz-QxcpMXRjpPhE #HITESHNAGAR #PRATIKSHANAGAR #ROADTO1M

Animated Movie Explainer

11 days ago

वेलकम एवरीवन मैं हूं प्रतीक्षा गाइज आज हम बात करने वाले हैं ऐसे दो भाई बहनों की जो कि आज से पहले एक दूसरे से बात तक भी नहीं करते थे लेकिन एक मिशन इन दोनों भाई-बहनों को एक दूसरे के वापस ही करीब ले आता है कैसा हो कि जब एक राजा को मैजिक पोशन से बनी कुकीज खिला दी जाए ताकि वह राजा अपने किंगडम को छोड़ दे तो चलिए फिर बिना प्रतीक्षा कराए आज हम दोनों इन्हीं भाई-बहनों के पास चलते हैं जो राजा को अपने किंगडम को वापस दिलाने में मदद करते हैं मूवी की स्टार्टिंग में हम एक गोलू मोलू से किंग को देखते हैं जो कि अप
ने बर्थडे के लिए बहुत एक्साइटेड था राजा अपने बर्थडे पे काफी अच्छी-अच्छी डिशेस बनवाना चाहता था इसी के कारण शेफ मेन्यू के लिए काफी सारी डिशेस उनके सामने रख देता है राजा आज अपनी कुकीज को भी सेलेक्ट करने वाला था जैसे ही राजा उन कुकीज को खाने वाला था तभी वो कुकीज जिंदा हो जाती है और हर जगह नाचने लग जाती है ये कुकीज बिस्किट जिस भी चीज को टच करती वो सारी खाने की चीजों में जान आ जाती है अब एक कुकी बिस्किट नूडल्स के अंदर गिर जाती है इसी के कारण वो स्पैग एक बड़े से मनस्टर में बदल जाता है जो कि राजा को उड़
ा के अपने साथ बाहर ले जाता है सारे कार्ड्स मिलके मिनिस्टर के पास जाते हैं वो वो बताते हैं कि राजा को किडनैप कर लिया गया है प्राइम मिनिस्टर कहता है कि यह बात किंगडम के अंदर किसी को भी नहीं पता चलनी चाहिए नहीं तो हर कोई डर जाएगा गार्ड्स कहते हैं तो फिर आखिर राजा को कौन बचाएगा तो मिनिस्टर कहता है कि राजा को बचाने के लिए एक सीक्रेट एजेंसी को काम दिया जाएगा ये सीक्रेट मैजिक कंट्रोल एजेंसी है जो कि हर मैजिक करने वाले पे ध्यान रखा करते हैं कोई भी मैजिशियन किसी के साथ गलत काम ना कर सके इसी के कारण इस एज
ेंसी को बनाया गया था इस टीम की एक मेंबर जिसका नाम ग्रेटल था वो बहुत ज्यादा ब्रेव लड़की थी ग्रेटल एक दिन एक मैजिशियन को पकड़ लेती है जिसने कई स सार क्रिचर्स को मैजिक दिखाने के लिए पकड़ रखा था ग्रेटल उन सारे क्रिचर्स को आजाद करा देती है जाने से पहले वो सारे क्रिचर्स ग्रेटल को अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स देके जाते हैं मिनिस्टर एजेंसी की हेड को कहता है कि किंगडम में जब तक ये बात पता चले उससे पहले हमें किंग को ढूंढना होगा तीन दिन के बाद राजा का बर्थडे है और हमें उनसे पहले-पहले राजा को ढूंढना जरूरी है मिनिस्ट
र जाने से पहले एजेंसी के हेड को यह भी कहता है कि क्यों ना हम एक चोर की जैसे सोचे वहां पे खड़े जितने भी लोग थे वो सबसे माहिर चोर को जानते थे जिसका नाम हंसल था हंसल के बारे में बताया जाता है कि उसने बहुत बड़ी-बड़ी च चोरियां की है यहां तक कि उसने किंग के स्टैचू को भी चुराया था एजेंसी की हेड पहले इस बात के लिए राजी नहीं थी लेकिन मिनिस्टर के समझाने पे एजेंसी की हेड भी बात मान जाती है अब हंसल को लाने के लिए ग्रेटल को भेजा जाता है मिनिस्टर असल के अंदर जानता था कि ग्रेटल हंसल की बहन है तो उसे इस बात को
लेकर काफी ज्यादा शौक लगता है जिस पे एजेंसी की हेड बताती है कि ग्रेटली एक ऐसी लड़की है जो कि अपने काम को सबसे पहले रखती है और वो फैमिली को बीच में नहीं लाती दूसरी तरफ हम हंसल को देखते हैं जिसके पास मैजिक की काफी अच्छी-अच्छी ट्रिक्स थी सभी को लगता है कि वो बहुत अच्छा मैजिक कर है इसी के कारण वह बहुत सारे पैसे भी कमाता है लेकिन हंसल दिल का बहुत अच्छा लड़का था वो गरीबों की मदद किया करता था एक लेडी एक बच्ची को लेकर उसके पास आती है और शो खत्म होने के बाद मिलने वाले पैसे को हंसल उस लेडी को भी दे देता है
ग्रेटल हंसल को पकड़ने के लिए यहां पे पहुंच चुकी थी हंसल अपनी बहन से बचने की बहुत कोशिश करता है लेकिन ग्रेटल उसकी बहन थी इसी इसी के कारण वो उसे ढूंढ के पकड़ भी लेती है अब एजेंसी आने के बाद एजेंसी की हेड ग्रेटल और हंसल दोनों को ही प्लान के बारे में बताती है और किंग को वापस लाने के मिशन पे भेजती है जब ये बात ग्रेटर और हंसल दोनों को को पता चलती है कि एजेंसी ने इन दोनों को साथ काम करने के लिए कहा है तो ये दोनों ही मना कर देते हैं लेकिन बात बनवाने के लिए एजेंसी की हेड इन दोनों को ही ऑफर देती है ग्रेट
ल को बेस्ट ऑफिसर का अवार्ड चाहिए था वहीं दूसरी तरफ हंसल को मैजिक करने के लिए लाइसेंस चाहिए था अगर ये दोनों ही राजों को ढूंढ के ले आते हैं तो इन दोनों को ही अपने मन मुताबिक चीजें मिल जाएंगी दोनों को ही ये चीजें चाहिए थी इसी के कारण दोनों ने मिशन के लिए हां कर दिया मिशन पे जाने से पहले ग्रेटल हंसल को काफी सारे अच्छे-अच्छे गैजेट्स दिखाती है हंसल इन चीजों को देख के बहुत एक्साइटेड था यहां पे एक और एजेंट थी जो कि गैजेट्स की हेड थी मिशन पे जाने से पहले वो इन दोनों को ही काफी अच्छे-अच्छे गैजेट्स देती है
एक स्पेशल ग्लासेस जिससे कि ये मैजिक को देख सके एक मैजिक बॉल जो कि दीवार में कहीं पे भी होल कर सकता है साथ ही एक ऐसा सिरम जो कि अगर आसपास मैजिक रहा तो ग्रीन से रेड में बदल जाएगा जिसके बाद वो क्रीटल को एक लिस्ट देती है जहां से किंग के लिए खाने का सामान आया था हंसल को ये देखते समझ में आ जाता है कि किंग को अगवा करने का काम किसी बेकरी का हो सकता है इसी के कारण वो ग्रेटल को कहता है कि सबसे पहले शुरुआत हमें वहीं से करनी चाहिए जिसके बाद हम अलवीरा को देखते हैं यह असल की अंदर एक मैजिक पोशन बना रही थी वो
अपने पोशन के अंदर कई सारी अलग-अलग चीजें डालती है एल्विरा के साथ में कई सारी ऐसी कुकीज रहती है जो सारी की सारी जिंदा होती है अब तक यहां पे वो मैजिकल नूडल्स जिन्होंने किंग को अगवा किया था वो किंग को लेके अलवीरा के सामने आ जाते हैं किंग जब पहली बार अलविरा को देखता है तो उसे पहचान जाता है क्योंकि एल्विरा किंग की खास शेफ थी जो कि पहले कैसल के अंदर ही कुक किया करती थी लेकिन बाद में किंग को पता चला कि वो तो ब्लैक मैजिक करती है इसी के कारण किंग ने एल्विरा को काम से निकाल दिया अब एल्विरा इसी चीज का बदला
लेने आई थी किंग अलवीरा को कहता है कि वो उसे बहुत पैसे देगा लेकिन एल्विरा को पैसे की जरूरत नहीं थी बल्कि उसे तो किंग को अपने कंट्रोल में करना था इसी के कारण वो किंग को मैजिक कुकीज खिलाने लगती है ग्रेटल और हंसल उसी बेकरी शॉप में पहुंच जाते हैं जहां पे कई सारे कप केक्स जिंदा थे ग्रेटल के सामने एक रूम था जिसके अंदर दरवाजा लगा था वो हंसल को अपने साथ चलने के लिए कहती है लेकिन इसी समय हंसल गलती करता है और कपकेक्स के सामने आ जाता है कपकेक्स चिल्लाने लगते हैं इसी के कारण एक बहुत बड़ा कुकी डॉग उसके सामने
आ जाता है डॉग हंसल का पीछा करने लगता है ग्रे टेले इस समय उसी सीक्रेट रूम के अंदर थी जहां पे हंसल और डॉग भी आ जाते हैं ग्रेटल जिस सीढ़ी के ऊपर चढ़ी हुई थी हंसल भी उसी सीढ़ी के ऊपर आ जाता है और डॉग इनके पीछे-पीछे भागने लगता है इन सब के भागदौड़ के चक्कर में कई सारे मैजिक पोशंस नीचे गिर जाते हैं और वहां पे बड़े-बड़े से कलरफुल धमाके होने लग जाते हैं बारबार के अंदर जब मैजिक पोशन इन दोनों के ऊपर गिरता है तो ये अलग-अलग रूप लेने लगते हैं आखिर के अंदर जब इनके ऊपर एक पोशन गिरता है तो ये दोनों बच्चों में बद
ल जाते हैं हंसल इन चीजों से बड़ा परेशान था तो क्रीटल कहती है कि ये वो सीरम है जो कि बाबा याका ने बनाया है इन दोनों को लगता है कि शायद सीक्रेट हेड क्वार्टर वाले इनकी मदद करेंगे लेकिन वहां के लोग तो इन दोनों को पहचान ही नहीं पाते और बच्चा समझने के कारण इन दोनों को भेज देते हैं एजेंसी में जाने की उनकी हर कोशिश नाकाम हो रही थी अब ग्रेटल को एक आईडिया आता है कि क्यों ना वो खुद बाबा यागा के पास में जाए हंसल को बचपन में पता था कि बाबा यागा बच्चों को खा जाती है जिसके बाद में अब ग्रेटल एक मैजिकल साइकिल ले
लेती है और उसकी मदद से बाबा यागा को ढूंढने के लिए निकल जाते हैं रास्ते में जाते हुए हंसल हर जगह कुछ सीड्स गिराता जाता है ताकि वापस आते टाइम उन्हें रास्ते के बारे में पता हो ये दोनों ही अब बाबा यागा के घर तक पहुंच गए थे और बाबा यागा इन्हें बिना पूछे घर के अंदर भी बुला लेती है साथ ही में खाने के लिए कुछ मैजिकल कुकीज भी देती है हंसल तो उन्हें देख के पहचान जाता है कि जरूर इसमें कुछ ना कुछ होगा लेकिन ग्रेटल बिना चेक करे ही इन्हें खा लेती है उसी समय ग्रेटल अपने मैजिकल ग्लासेस का यूज करती है और उसे भी
पता चलता है कि इसमें मैजिक पोशन है इसी के कारण वो अपने भाई को लेके बाबा यागा को कहती है कि हम दोनों अभी सोने के लिए जा रहे हैं और यह बात आखि वो कमरे में हंसल को भी बता देती है जिसके बाद में हंसल बाहर जाता है और अपनी मैजिकल ट्रिक से बाबा यागा को डरा के उनसे मून जैम ले लेता है अंदर आने के बाद वो अपनी बहन को भी जगा देता है लेकिन यागा को तब तक पता चल चुका था कि यह बच्चे आखिर कौन हैं वो इन दोनों को पकड़ने के लिए जैसे ही कमरे में जाती है तब तक ये दोनों ही कोई ना कोई प्लान बना के यहां से भाग जाते हैं
आगे बढ़ते हुए ये दोनों ही एक बड़े से पेड़ से टकरा जाते हैं और वहीं नीचे गिर जाते हैं दोनों एक दूसरे के ऊपर गुस्सा करने लगते हैं कि गलती एक दूसरे की है हंसल को ग्रेटल की डायरी मिल जाती है जहां पे वो पढ़ने लगता है कि कैसे ग्रेटल को बेस्ट एजेंट का अवार्ड चाहिए दूसरी तरफ अलवीरा किंग को मैजिकल कुकीज खिलाने की कोशिश करती है जहां वही कप केक्स आते हैं जो कि उसके सर्वेंट थे थे वो आके बताते हैं कि हमारी बेकरी के ऊपर अटैक हुआ है कपकेक्स के पास में ग्रेटेल का एजेंसी बैच भी था जो कि वो एल्विरा को देते हैं एल
्विरा उन एजेंसी के लोगों को रोकने के लिए एक बहुत बड़े बॉल को भेजती है दूसरी तरफ ये जब दोनों भाई बहन आगे बढ़ रहे थे तो एक बहुत बड़ा ऑक्टोपस इन दोनों को ही पकड़ लेता है ये सोच के कि ये दोनों एल्विरा के एजेंट्स हैं ये ऑक्टोपस इन्हें मरमेड क्वीन के पास लेके आता है रानी इन दोनों को एजेंट समझ के फिशर्स में बदलने ही वाली थी कि तभी उस समय क्वीन की बेटी उन्हें रोक लेती है क्योंकि वो ग्रेटल को उसके गले में पहने हुए लॉकेट से पहचान जाती है वो क्वीन को बताती है कि ग्रेटल ने ही उसकी जान बचाई थी वो उन दोनों से
माफी मांगती है और बताती है कि वैनिला एक्स्ट्रेट मर्मेड बनाती है लेकिन एल्विरा के कपकेक्स ने उन्हें चुरा लिया एल्विरा उस एक्स्ट्रेट की मदद से राजा और साथ ही में किंगडम के हर एक इंसान पे अपना कंट्रोल करना चाहती है हम देखते हैं कि मरमेड क्वीन ने भी एल्विरा के कई सारे कप केक्स को यहां पे बंदी बना रखा था ये सभी यहां का सिरम चुराते हुए पकड़े गए थे ग्रेटर और हंसल को आईडिया आता है कि अगर इन दोनों को छोड़ दिया जाएगा तो ये डायरेक्ट अलवीरा के पास में पहुंचेंगे इसी के कारण ये दोनों ही कपकेक्स का पीछा करते
हुए एक बहुत सुनसान सी जगह पे पहुंच जाते हैं अलवीरा ने जो बड़ा सा बॉल भेजा था वो भी अब इन दोनों के पीछे पड़ जाती है ये दोनों भाई-बहन उस बड़े स बॉल को भी हरा देते हैं हंसल एक पहाड़ी से नीचे गिरने ही वाला था लेकिन तभी ग्रेटल ने उसे बचा लिया तभी इन लोगों के सामने एक ऐसा दरवाजा था जो कि एक मैजिकल वर्ल्ड में इन्हें ले जाता है जिसके बाद में इनके सामने एक मैजिकल डोर था ताकि अंदर की दुनिया में कोई ना जा सके अंदर जाने के बाद ये जिंजर ब्रेड के घर पे पहुंच जाते हैं इन दोनों का पपी बाकी सारे कपकेक्स को परेशा
न करने लग जाता है तभी ये दोनों एक ट्रेन में बैठ जाते हैं यह ट्रेन उस जगह पे जा रही थी जिस बिल्डिंग के अंदर राजा था फाइनली इन दोनों को यह बात फील हो चुकी थी कि यह दोनों भाई-बहन एक बहुत अच्छी टीम है दोनों ही पुरानी बातें करते-करते इमोशनल भी होने लग गए थे कोई इन्हें पकड़ ना ले इसी के कारण ये कपकेक्स की ड्रेस पहन लेते हैं ये दोनों अब राजा तक पहुंच चुके थे इन्हें पता चलता है कि एल्विरा अपने मैजिक पोशन वाले कुकीज राजा को खिला रही है ताकि राजा एल्विरा को अपना सब कुछ मानने लग जाए अब तक राजा के ऊपर उस मै
जिक पोशन का असर होना शुरू कर देता है ग्रेटल जब उन्हें साथ चलने के लिए कहती है तो किंग वहां से जाने के लिए मना कर देता है ग्रेटल को पता चलता है कि अलवीरा पूरे किंगडम के लोगों को ये मैजिकल कुकीज खिलाएगी ताकि सारे लोग उसकी बात माने जिसके बाद ग्रेटल किंग को कहती है कि मैं आपको और बहुत सारी कुकीज दूंगी इसके लिए आपको मेरे साथ चलना पड़ेगा लेकिन राजा गलती से हंसल को पहचान लेता है कि ये तो वही चोर है जिसने मेरे स्टैचू को चुराया था इसी के कारण वो गार्ड्स को बुलाने लगता है इस चक्कर के अंदर यहां एल्विरा भी
पहुंच जाती है गार्ड्स को कह के वो इन दोनों को ही कुकीज रूम के अंदर भेज देती है एल्विरा अब राजा को लेके किंगडम की तरफ जा चुकी थी ग्रेटल और हंसल एक बार फिर से लड़ने लग जाते हैं जहां पे हंसल अब अपनी साथ सारी बात बताने लगता है वो बताता है कि बचपन में जब उसके मॉम और डैड गुजर गए थे तो ग्रेटल का ध्यान रखने के लिए उसे चोरी करनी पड़ी ताकि वो ग्रेटल का ध्यान रख सके और उसे अच्छे से बड़ा कर सके यह बात सुनके ग्रेटल को बहुत बुरा लगता है और वो अपने भाई के गले लग जाती है जिसके बाद अब ये दोनों एक बहुत बड़े बलून
पर जंप करके बाहर आ जाते हैं ग्रेटल को लगता है कि अगर वो मैजिक पोशन के कुकीज का एंटीडोट बना ले तो शायद वो सबको सही कर सकती है ये दोनों मिलके एंटीडोट बना चुके थे और अब एक बिस्किट ड्रैगन की मदद से ये दोनों ही किंगडम की तरफ निकल जाते हैं एल्विरा ने पूरे किंगडम के अंदर मैजिकल कुकीज को गिरा दिया था जिसके कारण अब हर कोई अलवीरा की ही गुण गाने लगा था हंसल और ग्रेटल यहां पे पहुंच गए थे लेकिन हंसल अंदर जाता उससे पहले तो गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया था इसी के कारण उसके पास जो अच्छी-अच्छी ट्रिक्स थी वो उन्हें दि
खाकर सभी लोगों को वहां डिस्ट्रक्ट कर देता है इतनी ही देर में ग्रेटल किंग के पास जाती है और उन्हें एंटीडोट लगा देती है अब तक राजा नॉर्मल हो गए थे और उन्हें होश आ जाता है लेकिन काफी देर हो चुकी थी क्योंकि एल्विरा राजा का क्राउन पहन लेती है वो सबके ऊपर मैजिक कर चुकी थी ग्रेटल को लगता है कि वो बाकी की कुकीज के अंदर एंटीडोट डा देगी लेकिन इतनी ही देर के अंदर अलवीरा ने हंसल को पकड़ लिया था वो ग्रेटल को कहती है कि अगर उसने एंटीडोट का सिरम नहीं दिया तो वो हंसल को मार देगी और साथ ही में कुकीज की बैटर में
डाल देगी ग्रेटल आज से पहले हमेशा अकेले काम किया करती थी साथ ही में वो अपनी फैमिली को कभी बीच में नहीं लाती थी लेकिन आज ये पहली बार था जब उसने अपने काम से पहले अपनी फैमिली को चूज किया इसी के कारण एंटीडोट का सिरम एल्विरा के गार्ड्स यहां से ले जाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी एल्विरा हंसल को कुकी डो के बैटर के अंदर फेंक देती है अब हंसल को बचाने के लिए ग्रेटल भी उसी में जंप कर जाती है हंसल के पास अभी भी कुछ गैजेट्स बचे थे जिसमें एक मैजिकल बॉल था जिसकी मदद से अब ये दोनों ही ऊपर आ जाते हैं ग्रेटल जैसे-जै
से ऊपर जा रही थी उसी समय उसने अलवीरा के हाथ से एंटीडोट के सीरम को और एल्विरा को दोनों को ही कुकी डो के अंदर गिरा दिया था और अब वो कुकीज खाने के बाद सारे लोग वापस से होश में आ जाते हैं राजा अब आके सीधा हंसल और ग्रेटल को गले से लगा लेता है क्योंकि इन दोनों ने राजा के साथ में पूरे किंगडम को बचा लिया था आखिर के अंदर ये दोनों जब एजेंसी पहुंचते हैं तो वहां के गैजट से ये दोनों अपने असली रूप के अंदर आ जाते हैं ग्रेटल को आखिर के अंदर किंग के थ्रू बेस्ट एजेंट का अवार्ड भी मिलता है साथ ही में हंसल को मैजिक
करने का लाइसेंस भी मिल जाता है हंसल उस लाइसेंस को नहीं लेता है वो कहता है कि मुझे मैजिक नहीं आता बल्कि मुझे तो सिर्फ ट्रिक्स आती है एक तरफ ग्रेटल अवार्ड को मिलने के बाद में हर किसी के साथ सेलिब्रेट कर रही थी वहीं जाते हुए वो अपने भाई को भी देखती है जो कि इस समय बिल्कुल अकेला खड़ा था इस समय एजेंसी की हेड ग्रेटल को एक नए मिशन के बारे में बताती है तो ग्रेटल कहती है कि वो अपने पार्टनर के बिना कोई भी मिशन नहीं करेगी सब लोगों को बड़ी हैरानी होती है कि आखिर ग्रेटल जो कि अकेले काम करती थी उसे कौन सा पा
र्टनर चाहिए वो पार्टनर और कोई नहीं बल्कि उसका भाई हैंडसेल था और इसी के साथ में गाइस यह शानदार मूवी यहीं पर खत्म हो जाती है तो आप सभी लोगों को यह मूवी कैसी लगी मुझे जरूर बताइएगा तो चलिए फिर मिलते हैं आप सभी लोगों से अगली मूवी में तब तक के लिए [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] टाटा [प्रशंसा] [संगीत] ब

Comments

@abdulrahimshaikh7399

Monster anime explained karo please from echiro oda ❤❤❤

@user-oi5ry2gr5o

Please didi monster anime explain ❤❤

@Kiera55786

Very very nice story 👍

@animefanclub4266

This is too good

@swatialhat858

Monster please

@crazylonda2i

Monster please please