Main

Ek Aisi Murder Mistery Jo Appke Rongate Khade Kar Degi | south movie explained in hindi 2024

Ek Aisi Murder Mistery Jo Appke Rongate Khade Kar Degi | south movie explained in hindi 2024 #movieexplainedinhindi #psychology #thrillermovieexplained #newsouthmovie anjam pathira movie anjaam pathiraa trailer anjaam pathiraa trailer hindi anjaam pathira full movie hindi dubbed psycho movie psycho south movie psycho killer south movie hindi dubbed south psycho killer movie hindi dubbed south movie explained in hindi south new movie 2024 hindi dubbed south new movie 2024 hindi dubbed ==================================== "Copyright Disclaimer" "Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use." ====================================================== Music used : Apprehensive at Best - Biz Baz Studio - YT Audio Library ==================================== ~ Related Tags ~ #iexplainmovie #movieexplainedinhindi #endingexplained #endingexplainhindi #endingexplainedhindi #iexplainmovies #suspensemovieexplained #suspensethirllermoviesinhindi #mysterythrillermovies #mysterythriller #suspensemovieexplained #movieexplanation 🔹Anokhi Movies Explainer summarizes Bollywood Movie Story & Review in Hindi like Bollywood silver screen, movies insight hindi, movies time, mr hindi rockers & many more Note: - Full credit to owners. All Images, Music, Pictures shown in the video belong to their respective owners. Credits: All Credits Goes to the Real Owner. No ownership claim is made by me or this channel with regard to any of the images or video clips featured in the movie; they are all the property of their respective Owners. * Please don't give us Copyright Strike instead inform us to take down the video or raise a copyright claim to get the advertisement revenue. I am happy to give the revenue to you. PLEASE SEND A MAIL TO:👇 scmovieslink@gmail.com

Anokhi Movies Explainer

3 days ago

एक ऐसा साइको किलर जो लोगों के साथ-साथ पुलिस वालों की भी हत्या कर रहा है और आखिरकार पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ पा रही दोस्तों यह मूवी पूरी मिस्ट्री और सस्पें थिल से भरी पड़ी है जिसका नाम है अंजाम पथरा जो कि आपको जरूर पसंद आएगी तो दोस्तों वीडियो को शुरू करने से पहले आप सभी से रिक्वेस्ट है कि वीडियो को लाइक करके चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के वीडियो को शुरू करते हैं मूवी की शुरुआत में हम एक आदमी को किसी जगह पर जाता हुआ देखते हैं तब उसके सामने एक एंबुलेंस आती है जिसके अ
ंदर से लाल रोशनी आ रही थी फिर जैसे वह आदमी उस एंबुलेंस के पास जाता है तब उसमें से एक भेड़िए के मास्क वाला आदमी बाहर निकलता है और यह सीन देखने में काफी खतरनाक लगता है फिर उस आदमी को कोई अजीब सी आवाज आती है जिससे वह पीछे मुड़कर देखता है फिर यह सन यही पर कट हो जाता है फिर अगली सुबह हम देखते हैं जहां दो आदमियों को एक लाश मिलती है जिसको बड़ी बेरहमी से तड़पा करर मारा गया था और यह लाश उसी आदमी की थी जिसे हमने रात को देखा था उसका नाम अब्राहिम होता है और वह एक पुलिस वाला होता है थोड़े समय बाद पुलिस वाले
आकर इब्राहिम की लाश को देखते हैं तब पुलिस वालों के साथ में अनवर नाम का एक आदमी भी आया होता है जो कि एक क्रिमिनल साइकोलॉजी एक्सपर्ट होता है अनवर अब उस डेड बॉडी को चेक करता है तब उसे पता चलता है कि यह काम किसी साइको आदमी का है जिसने इतनी बुरी तरह से पुलिस वाले को मारा है अब बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है तब डॉक्टर से पता चलता है कि इब्राहिम की मौत सुबह 6:00 बजे हुई है और किसी आदमी ने इब्राहिम को किडनैप करके पहले उसकी आंखें निकाली और बाद में उसका दिल और जब खूनी यह सब कर रहा था तब इब्रा
हिम जिंदा था मतलब कि किलर ने इब्राहिम को बड़ी बेरमी से तड़पा कर मारा है और यह काम पुलिस को किसी साइको किलर का ही लग रहा था अब इस केस को डीएसपी कैथरीन मारिया को दे दिया जाता है ताकि वह साइको किलर को पकड़ सके अब डीएसपी कैथरीन उस लोकेशन से इन्वेस्टिगेशन शुरू करती है जहां से इब्राहिम किडनैप हुआ था तब अनवर उस लोकेशन को देखकर कहता है कि यहां पर काफी सारे लोग रहते हैं अगर साइको किलर इब्राहिम को जबरदस्ती किडनैप करता तो उसकी आवाज से आसपास के घर के लोग आ जाते हैं और अगर इब्राहिम को क्लोरोफॉर्म से भी बेहोश
करता तो उसमें 1 मिनट लगता है तब तक इब्राहिम चिल्लाकर लोगों को अपने पास बुला ही लेता जिससे पुलिस वालों को समझ में नहीं आता कि साइको किलर ने इब्राहिम को कैसे किडनैप किया है अब अगले दिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह भी पता चल जाता है कि इब्राहिम की बॉडी में नींद की दवा मिली है जबकि इब्राहिम की बीवी ने बताया था कि इब्राहिम ऐसी कोई भी दवा नहीं लेते थे फिर पुलिस वाले डिस्कस करते हैं कि अगर इब्राहिम नीत की दवा लेता है तो उसका असर इतना जल्दी नहीं होता अब पुलिस वालों को भी समझ में नहीं आ रहा था कि साइको
किलर ने इतनी आसानी से किडनैपिंग कैसे की इसके बाद हम मनोज नाम के एक पुलिस वाले को देखते हैं जो कि फोन पर किसी से बात करते हुए जा रहा था तभी एकदम से मोहल्ले की लाइट चली जाती है और मनोज के सामने वही एंबुलेंस आती है जिसके अंदर से लाल रोशनी आ रही थी अब जैसे मनोज एंबुलेंस के पास जाता है तो उसके सामने वही भेड़िया के मास्क वाला आदमी आता है जिससे मनोज डर जाता है फिर मनोज इब्राहिम की तरह पीछे मुड़कर देखता है और फिर मनोज का भी किडनैप हो जाता है और इस बार पुलिस वालों को पता चल जाता है कि मनोज का किडनैप हुआ
है तब सारे पुलिस वाले मनोज को ढूंढने लगते हैं और शहर के सारे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हैं पर उनको कहीं भी मनोज का पता नहीं चलता अब अगले दिन पुलिस वालों को मनोज की लाश उसी तरह मिलती है जिस तरह इब्राहिम की लाश मिली थी पर इस बार मनोज की डेड बॉडी के पास में स्टैचू ऑफ जस्टिस की मूर्ति थी तब अनवर को समझ आता है कि अगर ऐसी मूर्ति मनोज के लाश के पास मिली है तो जरूर इब्राहिम की लाश के पास में होगी और यह सब साइको किलर का ही काम है तब अनवर पुलिस वालों के साथ में इब्राहिम की इन्वेस्टिगेशन फोटो को देखता है
जहां उसको इब्राहिम की लाश के पास में स्टैचू ऑफ जस्टिस की मूर्ति दिखाई देती है जो कि टूटी हुई थी अनवर उस मूर्ति को चेक करता है तो उस मूर्ति के आंखों पर पट्टी नहीं थी जबकि स्टैचू ऑफ जस्टिस की आंखों पर पट्टी लगी होती है और मूर्ति का चेहरा भी काफी अलग था जिससे अनवर को पता चलता है कि यह मूर्ति किसी ने ऑर्डर देकर बनवाई है पर उनको उस मूर्ति पर कोई भी मार्क या लोगो नहीं मिलता अब फिर पुलिस वाले डीएसपी के लोकेशन का सीसीटीवी चेक करते हैं क्योंकि साइको किलर ने मनोज को मार के उसकी लाश को डीएसपी के घर के सामन
े बाहर छोड़ी थी पर यहां पर पुलिस वालों को पता चलता है कि किसी ने सीसीटीवी को हैक करके उसकी फोटोज को बदल दी है अनवर अब एक एंड्रू नाम के हैकर को बुलाकर सीसीटीवी के फोटोज को वापस लाने के लिए कहता है और डाटा से रिलेटेड काम एंड्रू को सौंप देता है ताकि दोबारा उनके साथ में ऐसा ना हो फिर पुलिस वाले अब देखते हैं कि इब्राहिम और मनोज के मर्डर पैटर्न एक ही हैं और दोनों की बॉडी में नींद की दवा मिली है अब अगले सीन में अनवर पुलिस वालों के साथ में सारी मूर्तियों की दुकान पर जाकर मूर्ति के बारे में पूछताछ करता ह
ै पर उन्हें उस मूर्ति के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता अब एक रात एक लड़की पुलिस स्टेशन में आकर पुलिस ऑफिसर से उस मूर्ति के बारे में कुछ बात करने वाली होती है और जैसे ही ऑफिसर इंचार्ज बाहर आता है तब वह लड़की अचानक से गायब हो जाती है अब डीएसपी कैथरीन को तहकीकात करने के बाद भी उस साइको किलर के बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा था फिर वे सभी पुलिस ऑफिसर की मीटिंग को बुलाकर कहती है कि हमें साइको किलर के बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा है तो अब से हम एक ग्रुप बनाकर हर सुनसान जगह पर पेट्रोलिंग करेंगे ताक
ि उनको उस साइको किलर के बारे में कुछ पता चल पाए अब फिर रात को हम डीएसपी कैथरीन को देखते हैं जो कि पोल्सन नाम के एक पुलिस ऑफिसर के साथ में पेट्रोलिंग कर रही थी तब कैथरीन आगे चल रही थी और पोल्सन उनके पीछे-पीछे स्कूटी लेकर चल रहा था तभी एकदम से एक वन कैथरीन के पास में आती है जिसमें से कुछ गुंडे कैथरीन को अकली लड़की समझकर छेड़ने लग जाते हैं पर कैथरीन के गन निकालते ही वह सभी डर के भाग जाते हैं फिर कैथरीन जैसे पीछे मुड़कर अपने साथी पॉलसन को देखती है तो वह उसके पीछे से गायब हो गया था मतलब कि उसको भी सा
इको किलर ने किडनैप कर लिया था अब पुलिस वाले पोशन के फोन को चेक करते हैं जिसमें कुछ रिकॉर्ड हुआ था तब पुलिस वालों को पता चलता है कि किसी ने पोलस को फोन को रखकर उसके साथ चलने को कहा और पोलस चुपचाप उसके साथ में चला गया यहां अनवर और पुलिस वालों को समझ में नहीं आता कि पोसन साइको किलर के एक बार कहने पर उसके साथ क्यों चला गया क्योंकि वह तो साइको किलर को पकड़ना चाहता था अब अगले दिन अनवर के घर एक बड़ा सा पार्सल आता है और जब अनवर की बीवी उस पार्सल को चेक करती है तो वो काफी ज ज्यादा डर जाती है क्योंकि पार्
सल के अंदर पोल्सन की लाश थी जिसको इब्राहिम और मनोज की तरह बड़ी बेरहमी से तड़पा करर मारा गया था अब पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि ये साइको किलर केवल पुलिस वालों को ही क्यों मार रहा है फिर पॉलसन की बॉडी फॉरेंसिक वालों के पास जाती है और फॉरेंसिक वालों को पोशन की बॉडी पर किसी के फिंगरप्रिंट का निशान मिलता है जो कि साइको किलर का हो सकता है फिर पुलिस वाले जब उस फिंगरप्रिंट का पता लगाते हैं तब उनको पता चलता है कि एक फिंगरप्रिंट एक क्रिमिनल से मैच कर रहा है जिसका नाम समर अब्दुल्ला है और वह एक ड्रग सप
्लायर है फिर पुलिस वाले अब समर की लोकेशन को ट्रैक करके उसके पास पहुंचते हैं पर वह देखते कि समर कई दिनों से एक बेड पर मरा पड़ा है और साइको किलर ने पुलिस वालों को गुमराह करने के लिए उनके साथ में यह गेम खेला था अनवर को अब समझ में नहीं आ रहा था कि साइको किलर को कैसे पकड़े क्योंकि उनको कुछ भी ऐसे सुराख नहीं मिले थे जिससे वह साइको किलर तक पहुंच सके और साइको किलर पुलिस वालों को मारता ही जा रहा था फिर अनवर एंड्रू से बात करता है तो एंड्रू कहता है कि मैं ऐसा प्रोग्राम बना रहा हूं जिसमें अगर कहीं मर्डर हो
होगा तो वहां की गाड़ी की सारी इंफॉर्मेशन उसे मिल जाएगी जिसके अलर्ट से वह साइको किलर को पकड़ सकते हैं इसके बाद अनवर कॉफी पीते हुए उस केस के बारे में सोचता है और जैसे ही अनवर कॉफी को जस्टिस के मूर्ति के पास रखता है तो कॉफी के गर्म भाव से अनवर को मूर्ति में एस के नाम लिखा दिखाई देता है जो कि शायद इस केस का मेन क्लू था अनवर और पुलिस वालों के साथ में एसके मूर्ति बनाने वाले के पास में जाकर उस मूर्ति के बारे में पूछता है तब मूर्ति बनाने वाला आदमी पुलिस वालों को बताता है कि यहां पर दो आदमी आए थे जिन्हों
ने ऐसी उनसे पांच मूर्तियां बनवाई है जिसके लिए उन्होंने उसे काफी सारे पैसे भी दिए थे मगर वे आदमी मूर्ति वाले की आंखें निकाल कर ले गए पुलिस वाले अब वे देखकर हैरान हो जाते हैं क्योंकि साइको किलर ने अपने आप को बचाने के लिए मूर्ति वाले को अंधा बना दिया अब थोड़ी देर बाद हम मूर्ति बनाने वाले की बेटी को देखते हैं जो कि वही लड़की थी जो उस रात पुलिस स्टेशन में आई थी पर किलर का फोन आने पर वह वहां से भाग गई थी तब पुलिस वालों को समझ में आता है कि अभी भी पुलिस वालों का मर्डर हो सकता है क्योंकि किलर ने पांच मू
र्तियां बनवाई हैं अब अगले सीन में हम शरद नाम के एक पुलिस वाले को देखते हैं जिसको साइको किलर किडनैप करने के लिए आता है तब वो पुलिस वाला उस किलर से लड़ता है पर वह साइको किलर आखिर में शरद को किडनैप कर कर लेकर चला जाता है फिर अगले दिन शरद की लाश एक मेट्रो ट्रेन के अंदर मिलती है जिसका किलर ने पूरा हुलिया बदल दिया था पुलिस को मेट्रो के सीसीटीवी से पता चलता है कि शरत की लाश को कोई लेडी अपने साथ लेकर आई और वहां पर छोड़कर चली गई इसके बाद अनवर शरत का घर चेक करता है तो उसको वहां पर एक फ्री भी स्पिनर मिलता
है जो कि शायद साइको किलर का हो सकता है पुलिस वालों के चार मर्डर हो गए थे पर इन्वेस्टिगेशन टीम को कुछ भी पता नहीं चल रहा था तो अब पुलिस के हेड इस केस को दूसरी पुलिस टीम को सौंप देते हैं और पुलिस को अब शरत की बॉडी से नींद की दवा के साथ में बी बीपी की दवा भी मिलती है जिसके बाद अनवर उस नींद की दवाई के बारे में सर्च करता है जो कि उन चार लाशों की डेड बॉडी से मिली थी तब अनवर को पता चलता है कि वनी की दवाई हिम प्रोसेस करने के लिए प्रयोग की जाती है फिर अनवर यह सारी बात जाकर डीएसपी मैडम को बताता है जिसके ब
ाद हमें पता चलता है कि साइको किलर पुलिस वालों को किडनैप कैसे कर रहा है दरअसल जब साइको किलर भेड़िए का मास्क पहनकर पुलिस वाले के पास में आता था तब एक आदमी पुलिस वालों को पीछे से नींद का इंजेक्शन लगाकर एक लाइट की बोर्ड की मदद से पुलिस वालों को इप्रोसेस करता था जिसके बाद वे पुलिस वाले उस साइको किलर के कंट्रोल में आकर उसकी बात मानते थे और साइको किलर के साथ में चुपचाप चले जाते थे पर इस बार जब शरद को नींद का इंजेक्शन लगा था तो उसको इंजेक्शन का असर नहीं हुआ क्योंकि उसने पहले ही बी बीपी की दवा खा रखी थी
तभी शरद उस साइको किलर से बचने के लिए लड़ाई की कैथरीन अनवर से कहती है कि हम लोग इतना सब कुछ जानने के बाद भी किलर को नहीं पकड़ सकते क्योंकि शहर में ना जाने ऐसे कितने सारे लोग हैं जो ही प्रोसेस करते होंगे तब अनवर को शरत के घर में फ्री भी मिलने की बात याद आती है और वो लैपटॉप में चेक करने लगता है दरअसल अनवर ने कई साल पहले एक साइको किलर के बारे में अखबार में पढ़ा था जिसके पास में एसई फ्रीबी स्पिनर था अनवर अब फ्रीबी स्पिनर वाले किलर की जानकारी निकालता है तब उसे पता चलता है कि उस किलर का नाम साइमन है जो
कि यूके से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके आया है यूके से आने के बाद साइमन अपने कंप्यूटर में डार्क वेब पर लोगों को टॉर्चर करके मारने की वीडियो देखने लगा जिसको उसके पापा ने देख लिया फिर साइमन के परिवार वालों ने साइमन को काफी समझाया जिसके कुछ दिनों के बाद साइमन के मम्मी पापा गायब हो गए फिर पड़ोसी की कंप्लेंट करने पर पुलिस ने जब छानबीन करी तो उनको साइमन के घर में उसके मम्मी पापा की लाश फ्रिज में मिली जिनको साइमन ने टॉर्चर करके मार दिया था उसके बाद पुलिस वाले साइमन को पकड़कर जेल में ले गए फिर कु
छ टाइम बाद जेल में आग लगने से साइमन मारा गया पर अनवर को को लगता है कि साइमन मरा नहीं बल्कि जेल से बचकर भाग गया है अनवर अबे सारी बात पुलिस की नई टीम को बताकर उनको साइमन के बारे में पता लगाने के लिए कहता है अनवर अबे सारी बात पुलिस की नई टीम को बताकर उनको साइमन के बारे में पता लगाने के लिए कहता है फिर जब अनवर साइमन की फोटो शरत को मेट्रो में लाने वाली लड़की से मैच करता है तो उनकी शक्ल थोड़ी मैच करती है जिसके बाद अनवर पुलिस के हेड को जाकर बताता है तब पुलिस वाला अनर को शॉकिंग खबर देता है कि साइमन और उ
सके पार्टनर अरविंद ने सुबह एक दूसरे को शूट करके जान से मार दिया और उनके पास से वह जस्टिस वाली मूर्ति मिली है साथ ही एक लेटर भी मिला है जिसमें लिखा था कि हमें इस मौत के खेल में मजा नहीं आ रहा क्योंकि हम हर बार पुलिस वालों को चकमा देकर बच जा रहे हैं और पुलिस की टीम हमें पकड़ नहीं पा रही इसलिए हम इस मौत के खेल को हमेशा के लिए समाप्त करते हैं अब फिर पुलिस वाले मीडिया में सब कुछ बताकर इस केस को यहीं पर खत्म कर देते हैं और कहते हैं कि साइको किलर मारा जा चुका है लेकिन अनवर इस केस से अभी भी खुश नहीं था
क्योंकि उसको यह केस अधूरा लग रहा था फिर थोड़ी देर के बाद अनवर को उस मूर्ति वाले का फोन आता है तब अनवर फटाफट उस मूर्ति वाले के पास में जाता है जहां वो आदमी अनवर को बताता है कि कल एक और आदमी वही जस्टिस की मूर्ति लेने के लिए आया था जिसको उसकी बेटी ने चुपके से देख लिया पुलिस अब मूर्ति वाले की बेटी की मदद से उस आदमी का स्केच बनवा लेती है और जैसे ही स्केच अनवर के सामने आता है वह देखकर शौक हो जाता है क्योंकि यह स्केच एक बड़े साइकोलॉजिस्ट का था जिसका नाम बेंजामिन लुस होता है और वोह काफी मशहूर है अनवर अब
बेंजामिन के गांव में जाकर उसके बारे में सब कुछ पता लगाता है तब अनवर को बेंजामिन की कहानी पता चलती है जिसमें बेंजामिन अपनी बहन और पापा के साथ में रहा करता था तब एक दिन अचानक से बेंजामिन की बहन की तबीयत खराब हो जाती है फिर जब वह लोग डॉक्टर को दिखाते हैं तब उनको पता चलता है कि बेंजामिन की बहन प्रेग्नेंट है जो कि यह एक चर्च के फादर ने किया था दरअसल उस फादर का उस गांव में काफी नाम था और लोग उनकी बातें माना करते थे फिर बेंजामिन के पापा पुलिस वालों के पास जाकर फादर के खिलाफ कंप्लेंट लिखवा हैं तब इंस्प
ेक्टर अनिल बेंजामिन के पापा को कहता है कि यह मामला काफी सेंस टी हुए और उनको पहले अच्छे से इन्वेस्टिगेशन करनी होगी तभी वे कंप्लेंट लिख पाएंगे जिसके बाद इंस्पेक्टर अनिल ने चर्च के फादर के पास जाकर उनसे इस बात को दबाने के लिए काफी सारे पैसे लिया कि उन्होंने ही अपनी बेटी के साथ में दुष्कर्म करके उसको प्रेग्नेंट किया है तब बेंजामिन के पापा ने सारा इल्जाम कबूल भी कर लिया नहीं तो वे लोग उनके बच्चे को जान से मार देते हैं जबकि बेंजामिन और उसकी बहन को पता था कि उसके पापा निर्दोष हैं फिर कुछ टाइम के बाद बे
ंजामिन के पापा ने जेल में खुद को मार लिया क्योंकि वह अपने ऊपर इतना बड़ा घिनौना इल्जाम सा नहीं कर पाए और बाद में बेंजामिन और उसकी बहन पढ़ाई के लिए कहीं दूर चले गए अब अनवर को सच का पता चल गया था जिसके बाद अनवर इंस्पेक्टर अनिल को फोन करके कहता है कि तुम्हारी वजह से यह सब कुछ हो रहा है और इतने पुलिस वालों ने अपनी जान गवाई है अनिल अब अनवर को उसके पास मिलने के लिए बुलाता है लेकिन अनवर को अनिल के पास पहुंचने से पहले ही किलर अनिल को किडनैप कर लेता है फिर अनवर को अनिल के गाड़ी के पास में एक उड़ता हुआ ड्र
ोन दिखाई देता है जो कि किसी कपल का फोटो शूट कर रहा था तब अनवर फटाफट उस ड्रोन की फुटेज को एंड्रू को भेजता है जिससे एंड्रू को एक गाड़ी का पता चलता है फिर एंड्रू उस गाड़ी की फोटो को अपने डाटाबेस में डालता है जो कि शरद की किडनैपिंग के लिए यूज हुई थी फिर एंड्रू गाड़ी के नंबर प्लेट से किलर की सारी जानकारी और एड्रेस निकालकर अनवर को भेज देता है अब अनवर पुलिस के टीम के साथ में बेंजामिन के लोकेशन के पास पहुंचता है जहां बेंजामिन अनिल को मारने वाला था तभी अनवर आकर बेंजामिन को पकड़ लेता है फिर अनवर और बेंजाम
िन की काफी फाइट होती है और बेंजामिन अनवर पर हावी होकर उसको मारने वाला होता है पर अहम मौके पर डीएसपी कैथरीन आकर बेंजामिन के सर पर मारकर उसको बेहोश कर देती है अब सीन चेंज होता है जहां पर बेंजामिन पुलिस के गिरफ्त में था फिर पुलिस वाले बेंजामिन को मारकर सब सच बताने के लिए कहते हैं पर बेंजामिन कुछ भी नहीं बोलता क्योंकि अगर सच बाहर आ गया तो बेंजामिन की बहन की समाज में बेइज्जती हो जाएगी और इधर इंस्पेक्टर अनिल अनवर के पास में आकर उसको प्रमोशन का लालच देकर सच को छुपाने के लिए कहता है फिर अनवर बेंजामिन से
मिलकर उसके मास्टर प्लान की तारीफ करता है तब अनवर को एक और बात पता चलती है कि बेंजामिन ने चर्च के फादर को मार दिया है क्योंकि जो लाश सायमन की जेल में जलकर मिली थी वो असल में चर्च के फादर की ही थी मतलब कि बेंजामिन ने चर्च के फादर को मारकर अपनी बहन का बदला ले लिया था और बेंजामिन साइमन और अरविंद से उन्हीं पुलिस वालों को मरवा रहा था जिसने उसकी बहन के केस को दबाने में मदद की थी अनवर और बेंजामिन को कहता है कि जो भी हो तुम्हारा प्लान फेल हो गया क्योंकि तुम अनिल को नहीं मार पाए फिर पुलिस वाले बेंजामिन क
ो कोर्ट में ले जाते हैं पर पुलिस की गाड़ी रास्ते में किसी सुनसान जगह पर रुकती है और वहां पर पुलिस वाले बेंजामिन का एनकाउंटर कर देते हैं जो कि यह सब कुछ अनिल के कहने पर हुआ था अब अनवर को बेंजामिन की बहन के बारे में याद आता है तो वह अनिल को सब बताने के लिए फोन करता है पर अनिल फोन नहीं उठाता फिर अनवर जल्दी से अनिल के फ्लैट में जाने लगता है और फ्लैट में जाते हुए उसको एक अनजान लड़की दिखाई देती है जिसको इग्नोर करके अनवर अनिल के फ्लेट में जाता है फिर वहां पर वह देखता है कि अनिल को तो किसी ने पहले ही मा
र दिया है तब अनवर खिड़की से बेंजामिन की बहन का नाम लेकर उस लड़की को आवाज लगाता है और वह लड़की पीछे मुड़कर देख है जिससे अनवर समझ जाता है कि वही बेंजामिन की बहन है अब फाइनली बेंजामिन की बहन ने अनिल से अपना बदला ले लिया है अब अनवर भी बेंजामिन की बहन को नहीं पकड़ता उसको जाने देता है क्योंकि उसको पता था कि कहीं ना कहीं बेंजामिन की बहन ने सही किया जिसके बाद यह मूवी यहीं पर समाप्त हो जाती है तो दोस्तों आपको इस मूवी का एक्सप्लेनेशन कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा तो चलिए दोस्तों आप सभी से मिलते है
ं नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए आप सभी लोग अपना ख्याल रखिए बाय बाय टेक केयर एंड थैंक यू

Comments