Main

Make Bulb With Botal #tseries #song #factsmine #amazingfacts #animals #birds #righttosiksha

Make Bulb With Botal #tseries #song #factsmine #righttosiksha

Black Red

1 day ago

[संगीत] क्या आप जानते हैं कि जिस कोल्ड ड्रिंक की बोतल को आप कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद कूड़े में फेंक देते हैं उसी बोतल से आप एक बल्ब बना सकते हैं और सबसे बढ़िया बात यह है कि इस बल्ब को जलाने के लिए बिजली की जरूरत भी नहीं पड़ती तो अब सवाल आता है कि आखिर बोतल से बल्ब बनाया कैसे जाता है देखिए यह बल्ब लाइट के रिफ्रैक्ट प्रिंसिपल पर काम करता है इस बल्ब को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक खाली बोतल लेनी है उसके बाद उसे अच्छे तरीके से साफ कर लेना है फिर उस बोतल में उसकी 80 पर कैपेसिटी तक पानी भर लेना है प
ानी भरने के बाद आप को इस बोतल में थोड़ा सा ब्लीच मिलाना है जिससे कि टाइम के साथ पानी में कोई एलगी फॉर्मेशन ना हो और पानी लंबे समय तक साफ बना रहे इसके बाद बोतल के ढक्कन को बंद करके बोतल को किसी ऐसी जगह पर फिक्स कर देना है कि उसके ऊपर अच्छे तरीके से सूरज की लाइट पड़े जब इस बोतल पर सूरज की लाइट पड़ती है तो बोतल में भरे पानी की वजह से रिफ्रैक्ट होकर वह पूरे कमरे में फैल जाती है जिससे यह बोतल एक बल्ब की तरह काम करती है जिसे जलाने के लिए बिजली नहीं बल्कि सिर्फ सूरज की रोशनी चाहिए होती है

Comments