Main

Monster Anime (2004) Season 1 Episode 1&2 | Explained In Hindi | Netflix | Pratiksha Nagar

Copyright Disclaimer" Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for 'fair use' for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use." Hitesh Nagar Instagram link :- https://www.instagram.com/hitesh_nagarxx/ Pratiksha Nagar Instagram link :- https://www.instagram.com/pratikshanagar98/ Channel 1 (Hitesh Nagar) :- https://www.youtube.com/channel/UCtIQBqqiTvvxoX9PyVVu0HQ Channel 2 (Web Series Explainers) :- https://www.youtube.com/channel/UCzfv6QRUpASfQgxDnyi_X8A Channel 3 (Pratiksha Nagar) :- https://www.youtube.com/channel/UCLO7PHOQ9geFhXe2yBm1LBQ Channel 4 (Animated Movie Explainer) :- https://www.youtube.com/channel/UCsVPbkoI3K8kv216r3ZkzTg Channel 5 (Bollywood Movie Explainer) :- https://www.youtube.com/channel/UCkd2QuSS3GdQK59peLN4iRg Channel 6 (Franchise Explainer) :- https://www.youtube.com/channel/UCyYFUlxewGMvHS6QNShBOYA Channel 7 (Vloger Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCh6BgIrWLZPJNVsXRfFzxpQ Channel 8 (Musical Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCWxErLiMa1YPKNNokYX2owQ Channel 9 (Podcaster Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCivh0FHj9ufaBUxXJ_ZNqOQ Channel 10 (Horror Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UC2SLLyq8GKyOHfY2oIoDihA Channel 11 (Technical Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCY-QzWqAmuDWaNbHERo600w Channel 12 (Gamer Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCLoOGnx4MuGGODGrolLfA4Q Channel 13 (Foody Hitesh) :- https://www.youtube.com/channel/UCuNLEdQWBA5Q8ppdVcPgh2w Keywords :- Monster Anime (2004) Season 1 Episode 1&2 | Explained In Hindi | Netflix | Pratiksha Nagar Monster Anime (2004) Season 1 Episode 1&2 | Explained In Hindi | Netflix | Hitesh Nagar All Videos : - https://www.youtube.com/watch?v=F602TANsDqc&list=PL30o126iQcpsv2uBSs-ynH7_nq5zeL9rQ Pratiksha Nagar All Videos : - https://www.youtube.com/watch?v=kiF7nBVrW2g&list=PL_zYZtA0vPNjVKVtp36bNco9P7OOQ-CKh Animated Movies All Videos : - https://www.youtube.com/watch?v=B5tznEmy8A4&list=PLHT04Uqz1MEIJBaZ1Jdz-QxcpMXRjpPhE #HITESHNAGAR #PRATIKSHANAGAR #ROADTO1M

Animated Movie Explainer

5 days ago

कौन नि जीवा मिना सान इसका मींस है गाइस हेलो एवरीवन अब जब आपकी इतनी ज्यादा हाई डिमांड थी कि आप कोई ना कोई एनिमस से स्टार्ट करिए तो जी हां गाइ हम लोग वापस से एनीमे स्टार्ट कर रहे हैं और आप लोगों की जो डिमांड थी उसी में से मैं एक एनीमे चूज कर रही हूं जिसका नाम है मनस्टर गाइज ये काफी पुराना एनीमे है लेकिन फिर भी आप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद है इसी कारण हाई डिमांड पे इस एनिमेटर्स कि एक जापानीज एनीमे है तो हम थोड़े-थोड़े वर्ड्स जापानीज के भी इस्तेमाल करेंगे अगर आप लोग एनीमे देखते होंगे तो आप लोगों को
भी इनके मीनिंग जरूर आते होंगे और अगर नहीं भी आते होंगे गाइस तो डोंट वरी मैं आपको हमेशा इन वर्ड्स के मीनिंग बताती रहूंगी ये एनिमेज स्टार्ट करने से पहले एक बार मैं इस एनिमेटो सा बेस आप लोगों को बता देती हूं कि ये पूरी कहानी एक डॉक्टर पे बेस्ड है जिनका एक किया गया इलाज काफी सारी जिंदगियों के लिए बहुत ज्यादा डेंजरस बन गया छोटा सा बच्चा जो कि इवल के अंदर बदल गया अब आखिर ऐसा उसके साथ क्यों हुआ या फिर वो खुद एक मॉन्स्टर है या मनस्टर किसी रीजन के कारण बन गया ये सारी चीजें इसी सीरीज के अंदर ब बताई गई है
साथ ही में इस डॉक्टर की लाइफ में क्या-क्या चेंजेज आए हैं वो क्या सोचते थे डॉक्टर होके उन्होंने अपना फर्ज निभाया नहीं निभाया इन सारी चीजों को हम इस सीरीज के अंदर एक्सप्लोर करने वाले हैं तो चलिए फिर बिना प्रतीक्षा कराए आज हम मनस्टर एनीमे सीरीज का पहले एपिसोड की शुरुआत करते हैं गाइज इसके टोटल एपिसोड 74 है जी हां इसके टोटल नंबर ऑफ एपिसोड 74 है जिसे हम एक साथ में एक-एक एपिसोड करके एक्सप्लेन नहीं करेंगे बल्कि एक एपिसोड के अंदर फर्स्ट और सेकंड एपिसोड का आपको एक्सप्लेनेशन मिलेगा यानी कि हम इस सीरीज को आ
धा कर देंगे बट पर एपिसोड के अंदर आपको दो एपिसोड्स के एक्सप्लेनेशन मिल जाएंगे तो चलिए फिर बिना प्रतीक्षा कराए आज हम सभी वापस से एक बहुत ही शानदार एनिमेट दुनिया में चलते हैं जहां पे एपिसोड के स्टार्टिंग में हमें एक हॉस्पिटल दिखाया जाता है इस हॉस्पिटल के अंदर से काफी सारे सर्जेंस एक साथ में बाहर निकल रहे थे क्योंकि जस्ट ये लोग अभी-अभी एक सर्जरी करके आए थे जो कि काफी सक्सेसफुल सर्जरी थी यहां पे हमें एक डॉक्टर दिखाए गए हैं जो कि इस पूरी एनीमे का मेन लीड कैरेक्टर कह सकते हैं हम जिनका नाम है डॉ केंजो ट
ेनमा ये जापान से से बिलंग करते हैं लेकिन इस वक्त जर्मनी के अंदर है कहानी की टाइमलाइन 1986 की है इस वक्त ये सारी टाइमलाइन जर्मनी की दिखाई गई है डॉक्टर नमा को सारे लोग बहुत ज्यादा अप्रिशिएट करते हैं कि आपने बहुत अच्छी सर्जरी करी है और आप हमेशा ही बहुत अच्छी सर्जरी करते हैं पता ही नहीं चलता कि आखिर सुबह कब हो जाती है और दिन कब हो जाता है डॉक्ट नमा इस वक्त एक लेडी को देखते हैं जो कि काफी ज्यादा रो रही थी टेंशन में थी साथ ही में उनका एक बच्चा भी था और वो भी अपनी मां से अपनी फादर के बारे में पूछ रहा थ
ा कि आखिर उसके पापा कहां पर है और कब तक आएंगे जिसके बाद में सीन शिफ्ट हो जाता है डॉ नमा के घर पे जो कि इस वक्त रेस्ट कर रहे थे और यहां पे उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड थी जिसका नाम एवा था टीवी पे एक न्यूज़ भी आ रही थी एवा इस वक्त डॉटर नमा को उठाने की कोशिश कर रही थी क्योंकि वो बहुत ज्यादा थके हुए थे और सो रहे थे टीवी पे न्यूज़ आ रही थी कि बाहर से कुछ पॉलिटिकल लोग हैं जो कि जर्मनी इस वक्त कुछ काम से आए हुए हैं ये फैमिली चार मेंबर्स की है जिसके अंदर दो हस्बैंड वाइफ और दो ट्विंस बच्चे हैं ये काफी इंपॉर्
टेंट और पॉपुलर कपल है इसी के लिए इन्हें न्यूज़ के अंदर कवर किया जा रहा है साथ ही में एक न्यूज़ और भी आ रही है कि डॉक्टर तनवा ने जिसकी सर्जरी करी थी वो एक सिंगर था और उनकी जान बच गई है और इस चीज का सारा का सारा क्रेडिट इस हॉस्पिटल को दिया जा रहा है कहीं ना कहीं इस क्रेडिट को सुनकर डॉक्टर नमा काफी ज्यादा निराश हो जाता है क्योंकि ये क्रेडिट उसे नहीं दिया गया बल्कि जो कि यहां के डायरेक्टर थे यानी कि इस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर हैनिमन उन्होंने ये सारा क्रेडिट ले लिया था पता चलता है कि एवा उन्हीं
की ही बेटी है यानी कि डायरेक्टर की बेटी और वो डॉक्टर नमा के साथ में भी इसलिए थी क्योंकि वो काफी ज्यादा अच्छा डॉक्टर था और आगे जाने के बाद में वो ग्रोथ भी करेगा शायद चीफ ऑफ डॉक्टर भी बन जाए जहां पे नमा को पता चलता है कि जिस वक्त वो एक सजरी कर रहा था उस वक्त वहां पे एक सर्जरी और आई थी और वो ऑपरेशन किसी ऐसे इंसान का था जो कि किसी कंस्ट्रक्शन साइट पे घायल हुआ था लेकिन डॉक्टर तनवा जो कि सबसे बेस्ट डॉक्टर थे इसीलिए उनको एक पॉपुलर आदमी यानी कि सिंगर का ऑपरेशन करने के लिए भेज दिया गया था इस बात से डॉक्ट
र कहीं ना कहीं परेशान थे कि आखिर ये गड़बड़ कैसे हुई डॉक्टर नमा जब हॉस्पिटल के अंदर आ गए थे तो उनके एक वेलविशर थे यानी कि एक अच्छा खासा डॉक्टर था जिनका नाम डॉक्टर बैकर था जो कि हमेशा डॉक्टर तनवा से बात वगैरह किया करते थे वो बताते हैं कि ये तो एक पॉलिटिक्स है हॉस्पिटल है तो क्या हुआ यहां पे लोगों की जान इंपॉर्टेंट नहीं है है बल्कि सारी चीजें पॉलिटिक्स से चलती रहती है तुम जैसे-जैसे यहां पे रहने लगोगे वैसे-वैसे तुम्हें पता चलता जाएगा कि आखिर यहां पे चल क्या रहा है तभी डॉक्टर नमा को लगता है कि एक लेड
ी इन्हें काफी देर से घूर रही है तो डॉक्टर तनीमा पास जाते हैं तभी वो लेडी भड़क जाती है और सीधा डॉक्टर नमा का गला पकड़ लेती है कि अगर तुम मेरे हस्बैंड का ऑपरेशन करते तो आज वो जिंदा रहते तुम्हारे चक्कर के अंदर मेरे हस्बैंड मर गए जबकि मेरे हस्बैंड बहुत पहले यहां पे आ चुके थे मेरे हस्बैंड को वापस लाओ डॉक्टर नमा को अब जाके समझ में आता है कि जिनका ऑपरेशन रह गया था वो इसी लेडी के हस्बैंड थे और वो पहले ही आ गए थे लेकिन जो सिं यहां पर आया था वो बाद में आया था लेकिन एक बहुत बड़ा पॉपुलर सिंगर था इस चक्कर के
अंदर डॉक्टर नमा को उनका इलाज करने के लिए भेज दिया गया था और यह बात उन्हें नहीं पता थी किसी और ने उनका ऑपरेशन किया और इस चक्कर में इस वाइफ के हस्बैंड मर गए कुछ देर बाद में इसी रात को डॉक्टर नमा और एवा एक साथ में डेट पे जाते हैं एवा बहुत सारी पंचायती कर रही थी लेकिन डॉक्टर टेनमा इस समय काफी ज्यादा सोच में पड़ गए थे कि आखिर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था बल्कि उन्हें तो जो आर्डर मिले थे बस उन्होंने वही किया यही बात वो एवा को भी कहते हैं तो एवा कहती है कि तुमने ठीक ही तो किया जो तुम्हें ऑर्डर मिलेंग
े तुम वही तो करोगे मेरे फादर कभी भी तुम्हें गलत ऑर्डर नहीं देंगे बल्कि तुम्हें तो हमेशा उन्हीं को फॉलो करना है अगर तुम ऐसे करते रहोगे तो आगे जाते रहोगे जहां पे डॉक्टर तनवा भी कहता है कि हां तुम तो ये बात बिल्कुल सही कह रही हो अगर वो मुझे कभी चांस ही नहीं देते तो शायद मैं आज इस प्लेटफॉर्म पे भी नहीं होता शायद कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग हुई होगी लेकिन ऐसा भी तो नहीं है ना कि लाइफ की कीमत कुछ और हो हर किसी की कीमत अलग-अलग थोड़ी ना होती है सबकी लाइफ की कीमत एक ही होती है जहां पे एवा कहती है कि ऐसा कुछ भी
नहीं है जो पॉपुलर होता है जो इंपॉर्टेंट होता है उसकी कीमत ज्यादा होती है बल्कि नॉर्मल आदमियों की हम कीमत नहीं कर सकते ये सारी चीजें सुनके तो मा एकदम से सोच में पड़ जाता है कि ये एवा कितनी इवल लड़की है इसे लोगों की जान की परवाह है ही नहीं इसी रात यहां पे एक केस होता है इस शहर के अंदर जो एक बहुत नामी गिरामी पॉलिटिशियन आया था उसी के घर से एक रिपोर्ट आई थी यानी कि उसके नेबर्स ने कंप्लेन करी थी कि घर पे गोलियां चलने की आवाज आई थी पुलिस ऑफिसर्स यहां पे पहुंच जाते हैं लाइटें गई हुई थी काफी ज्यादा अंधेर
ा था इन लोगों को पहले रॉबरी का केस लग रहा था लेकिन अगर गोली चली है इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ हुई है और हो सकता है कि यहां पे चोर हो या फिर भाग गया हो कुछ भी हो सकता है पुलिस वाले जब अंदर आते हैं तो इन्हे बहुत ही बुरी तरीके से दो लोग गिरे हुए दिखाई देते हैं जैसे कि ब्रूटल मर्डर किया हो साथ ही में इन्हें किसी की आवाज भी आती है अंदर जाने पे पता चलता है कि यहां पे एक छोटी सी लड़की खड़ी है यानी कि इसी कपल की बच्ची और नीचे एक बच्चा गिरा हुआ है यानी कि इसी लड़की का भाई ये दोनों ट्विंस थे और इस बच्चे के स
र पे गोली लगी हुई थी लेकिन यह बच्चा जिंदा था इसी वक्त सबको एकदम से इमरजेंसी के अंदर भेजा जाता है कि शायद इस बच्चे की जान बचा ली जाए डॉक्टर तनमानिया करते थे नमा अपने इस एजेंसी केस को ले लेता है और सीधा निकल जाता है हॉस्पिटल की तरफ लेकिन रास्ते में उसे एक ख्याल आता है जो कि शाम का ही था इस वक्त वो ऐवा को घर छोड़ने के लिए आया था जो डायरेक्टर थे यानी कि डॉक्टर हनीमन वो टेनमा को अंदर बुलाते हैं चाय पे बिठाते हैं और बातचीत करने लगते हैं कि आखिर तुम्हारा कैसे चल रहा है तुम कैसे काम कर रहे हो तो टेनवा ब
ड़ा खुश हो के बताता है कि वो एक रिसर्च पे काम कर रहा है और जल्द ही वो उस रिसर्च को पूरा कर लेगा डायरेक्टर उसे मना करते हैं कि तुम ऐसी किसी रिसर्च पे काम नहीं करोगे बल्कि मुझे जल्द ही एक आर्टिकल लिखना है और उस आर्टिकल को मैं चाहता हूं कि तुम लिख के दो जबकि डॉक्टर नमा यहां पे बहुत खुशी-खुशी बताता है कि मैं उस रिसर्च के बहुत नजदीक हूं अगर मैंने वो कंप्लीट कर लिया तो ये एक नया रेवोल्यूशन लाएगा जहां पे डायरेक्टर कहते हैं कि ऐसे रिसर्च के लिए तुम्हें बहुत टाइम मिलेगा लेकिन अभी तुम जैसा मैं बताता हूं ब
स वैसे ही करते रहा करो अब तनवा बेचारा कुछ कह भी नहीं सकता था क्योंकि इसी डायरेक्टर ने तनवा को एक इतना बड़ा अपॉर्चुनिटी दी थी यहां पे आने के लिए काम करने के लिए तो तन मा मना भी नहीं कर पाता इसी के कारण उसे डॉक्टर की बात माननी पड़ती है और वापस से एक बार यही बात उठती है कि यहां पे लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है ये डायरेक्टर बताते हैं कि आज तो लोगों ने यहां पे दंगा कर दिया था हमने उस पॉपुलर सिंगर को बचाया और तुमने इतनी अच्छी सर्जरी करी लेकिन जो कंस्ट्रक्शन वाला आदमी मर गया उसके पीछे यहां पे हंगामा
हो गया जबकि वो आदमी लेट आया था लेकिन ये बात डॉक्टर नमा को पहले ही पता चल गई थी कि वो कंस्ट्रक्शन वाला आदमी यहां पे उस सिंगर से पहले आ गया था लेकिन आखिर डॉक्टर तनवा क्या कर सकते थे सीन जिसके बाद वापस से प्रेजेंट के अंदर शिफ्ट हो जाता है जहां पे डॉक्टर तनवा एकदम से उस ख्याल से बाहर आते हैं और उनका ऑलमोस्ट एक्सीडेंट होने ही वाला था लेकिन वो गाड़ी रोक देते हैं और सीधा हॉस्पिटल के बाहर आ जाते हैं अंदर जाने के बाद वो बच्चे को देखते हैं बच्चे की हालत काफी ज्यादा खराब लग रही थी वो अपने टीम मेंबर को कहत
े हैं कि जल्दी से सिटी स्कैन निकालो बच्चे का उसके बाद में मैं चेक करता हूं कि आखिर हमें ऑपरेशन कैसे करना है पीछे-पीछे वो छोटी सी लड़की भी आ रही थी और वो भी जिंदा थी तो वो बच्ची के बारे में पूछते हैं कि इसको क्या हुआ टीम बताती है कि इसे कुछ भी नहीं हुआ है लेकिन इसे सदमा लगा है इतनी देर में अब तक उस छोटे बच्चे का सिटी स्कैन निकाल लिया गया था जहां पे डॉक्टर तनवा के साथ उसकी टीम भी थी ये सब लोग मिलकर इंस्पेक्शन करते हैं कि जो गोली लगी है वो बिल्कुल सर के अंदर है काफी ज्यादा क्रिटिकल कंडीशन होने वाली
है अगर उसका ऑपरेशन होगा 90 पर चांसेस है कि शायद वो बच्चा नहीं बच पाए लेकिन तन मा को खुद भी बिलीव था कि वो ये ऑपरेशन कर देगा और वो बच्चे की जान जरूर बचा लेगा नमा अपनी पूरी तैयारी करके उस बच्चे का ऑपरेशन करने ही वाला था लेकिन तभी उसे बाहर से चीफ ऑफ डायरेक्टर बुलाते हैं और कहते हैं कि तुम्हारे लिए एक अर्जेंट कॉल है शहर के मेयर यहां पे पहुंचने वाले हैं 10 मिनट के अंदर उनकी तबीयत ज्यादा खराब है उनके सर के अंदर ब्लड क्लॉट्स जम गए हैं और तुम्हें इस वक्त उनका ऑपरेशन करना है लेकिन तन मा यहां पे कहता है
कि मेरे पास में एक छोटा बच्चा है और मैं उसकी सर्जरी करने वाला हूं मेरा पहले वो पेशेंट है मैं उसकी सर्जरी करूंगा आप किसी और को ये केस दे दीजिए लेकिन यहां पे जो चीफ थे वो फोन पकड़ा देते हैं नमा को कि डायरेक्टर तुमसे बात करना चाहते हैं कॉल पे अब एवा के फादर यानी कि इस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर हैनीमैन थे जो कि नमा को कहते हैं कि मैं ज जैसा कहता हूं तुम वैसा ही करोगे उस छोटे बच्चे को किसी और को दे दो मेयर यहां पे आने वाले हैं उन्होंने मुझसे प्रॉमिस किया है कि वो हमारे हॉस्पिटल को भर-भर के डोनेशन
देंगे और वो हमारे हॉस्पिटल के लिए हमेशा से बेनिफिट देते हुए आए हैं तो उस बच्चे की कोई कीमत नहीं है इस वक्त तुम सिर्फ और सिर्फ मेयर पे ध्यान दो ये एक रिक्वेस्ट नहीं बल्कि एक ऑर्डर है डायरेक्टर तो कॉल काट देता है और बेचारा डॉक्टर नमा एकदम दंग रह जाता है कि आखिर इस वक्त वो क्या करेगा हालांकि यहां पे डॉक्टर्स की टीम थी लेकिन डॉक्टर नमा ये ची सोच रहा था कि वो जो बच्चा है उसका केस काफी ज्यादा क्रिटिकल है और अगर किसी भी गलत सर्जन ने उसे टच भी किया तो हो सकता है कि उस बच्चे की जान चली जाए और डॉक्टर टेनम
ा को पता था कि कि वो उस बच्चे का इलाज पक्का कर ही देगा उसके दिमाग में वो आवाजें भी गूंज रही थी जैसे कि वो एक लेडी चिल्ला रही थी कि तुमने मेरे पति को मार दिया अगर तुम ऑपरेशन करते तो पक्का वो बच जाता तो इस चीज के गिल्ट से बचने के लिए और उस बच्चे की जान बचाने के लिए डॉक्टर नमा इस वक्त डायरेक्टर की बात नहीं मानता और जो मेयर का ऑपरेशन होने वाला था उसे किसी और को संभला के उस बच्चे के लिए सीधा ऑपरेशन थिएटर में भागता है और ऑपरेशन स्टार्ट कर देता है और इसी के साथ गाइस ये फर्स्ट एपिसोड यहीं पे खत्म हो जात
ा है इसी कंटिन्यूटी के साथ में एपिसोड नंबर सेकंड की शुरुआत होती है जहां एप एपिसोड के स्टार्टिंग में हम उस छोटी सी लड़की को भी देखते हैं जो कि उसकी बहन थी वो इस वक्त भी सदमे के अंदर ही थी और साथ ही में डॉक्टर तनवा नी बहुत ही अच्छी तरीके से उस ऑपरेशन को पूरा किया और उस बच्चे की जान बचा ली इस वक्त तक सुबह हो चुकी थी डॉक्टर नमा अपने ऑपरेशन थिएटर से निकल के बाहर आए इस वक्त तक भी बच्चा अभी तक होश में नहीं आया था इसी के कारण वो नर्स वगैरह से पूछता है कि उस बच्चे का थोड़ा ध्यान रखो जैसे वो होश में आए तो
मुझे बताना दूसरे थिएटर से मेयर का ऑपरेशन जिन-जिन डॉक्टर ने किया था वो निकल के बाहर आते हैं इन डॉक्टर का नाम डॉक्टर बॉयर और डॉक्टर आइजर था डॉक्टर तनवा बताते हैं है कि वो बच्चे की जान उन्होंने बचा ली है आप लोग बताइए कि आखिर मेयर कैसे हैं जहां पे ये दोनों डॉक्टर बताते हैं कि तुमने हमें एंड टाइम पे छोड़ दिया हमारा पूरा टाइम इसी चक्कर के अंदर बर्बाद हो गया कि आखिर एंड टाइम पे उनका ऑपरेशन कौन करेगा सर्जरी कौन करेगा हमारे पास तो उनका केस भी नहीं था सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे चक्कर के अंदर उनकी डेथ हो गई
है हम उन्हें नहीं बचा पाए जबकि डॉक्टर नमा कहते हैं कि आप लोग भी तो इतने टैलेंटेड हैं आखिर आप उन्हें बचा सकते थे आप उन्हें क्यों नहीं बचा पाए जबकि डॉक्टर बोया और डॉक्टर आइजर दोनों ही मिलके तन मा के ऊपर चढ़ जाते हैं कि ये सब कुछ तुम्हारी गड़बड़ी के कारण हुआ तुम तो वहां पे भाग गए और हमें इस हैजल के अंदर छोड़ गए तुमने ये चीज अच्छी नहीं कीी अब तो इन दोनों के साथ में चीफ भी आ गया था क्योंकि रात के अंदर ही चीफ ने तन मा से बात कराई थी डायरेक्टर की तो ये चीफ भी नमा के ऊपर चढ़ जाता है कि तुमने आज ये काम ब
हुत ही गलत किया है तुमने डायरेक्टर की बात नहीं मानी हम सबने तुम्हें कहा था कि तुम्हें मेयर की जान बचानी है लेकिन तुमने वो ऑपरेशन नहीं किया और उस छोटे से बच्चे का ऑपरेशन किया तुम्हें इन सब चीजों की सजा भुगतनी होगी यहां पे बेचारा तन मा उ सब को समझाने की कोशिश करता है कि उस बच्चे का केस कितना ज्यादा क्रिटिकल था अगर वो ऐसा नहीं करता तो वो बच्चा पक्का मर जाता लेकिन कोई भी डॉक्टर नमा की बात नहीं सुनता और सब वहां से चले जाते हैं जिसके बाद में एक नर्स आती है जो कि नमा को बताती है कि इस वक्त बच्चे ने काफ
ी अच्छी रिकवरी की है और उसके सारे पर्ल्स वगैरह सब कुछ एकदम नॉर्मल कंडीशन के अंदर आ गए हैं तब जाके नमा को थोड़ा ठीक लगता है कि चलो अच्छा है उसने जिसकी सर्जरी करी वो बच्चा जिंदा है और अच्छी हालत में भी है घर आके अब जब वो टीवी देख रहा था तो पता चलता है कि इस हॉस्पिटल के ऊपर एक बहुत बड़ी रिस्पांसिबिलिटी आ गई थी क्योंकि इनके हॉस्पिटल के अंदर मेयर की मौत हुई थी तो सब लोग मिलके एक टीम बिठाते हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है तो जो डॉक्टर हैनीमैन थे अब वो गलत सलग चीजें बोलने लगते हैं कि जो मेयर आए थे उनका
पहले ब्लड क्लॉट से भी ज्यादा चीजें बिगड़ गई थी हमने उनकी जान बचाने की कोशिश करी लेकिन हम नहीं बचा पाए लेकिन लोगों की सिंपैथी गेन करने के लिए डॉक्टर हनीमन बोलते हैं कि हमने जो वो बड़े से पॉलिटिकल दो लोग आए थे वो कपल जो कि मर गया था उसके बच्चे को हमने बचा लिया है हमारी टीम ने मिलके तब भी यहां पे डॉक्टर तनवा का कहीं नाम नहीं आता कि ये सब कुछ डॉक्टर तनवा ने किया डॉक्टर तनवा को कहीं ना कहीं दिमाग में अभी भी वही चीज खा रही थी कि उस छोटे से बच्चे को तो उसने बचा लिया लेकिन जो उसकी बहन थी जो कि इस वक्त
बहुत भारी सदमे के अंदर थी आखिर उसके साथ में क्या हो रहा होगा जब डॉक्टर टेनमा हॉस्पिटल भी जाते हैं तो उनका दिमाग बिल्कुल भी काम में लगता ही नहीं है नर्सेज आके डॉक्टर नमा से किसी चीज का प्रिस्क्रिप्शन भी लेते हैं तो डॉक्टर टेनमा का ध्यान नहीं था इसी वक्त जो उनका एक फ्रेंड था डॉक्टर बैकर वो आता है और बातचीत करने लगता है कि मैंने तो तुम्हें पहले ही कहा था कि यहां पे सब कुछ पॉलिटिक्स चलती है अगर तुम थोड़ा सा ध्यान दोगे और खुद के भविष्य के बारे में सोचोगे तो तुम्हारे साथ अच्छा होगा अपने फ्यूचर को ध्या
न में रखते हुए थोड़े से डिसीजन लो अगर एक बार तुम थोड़ी सी हायर पोजीशन पे आ जाओगे उसके बाद अपने तरीके से काम कर सकते हो लेकिन अभी इतनी बड़ी गड़बड़ मत करो जैसा यहां पे चल रहा है वैसे चलने दो और आखिर इतने डिप्रेसो हो सारी चीजें ठीक हो जाएगी ये हॉस्पिटल है यहां पे ये सब चीजें रोज होती है जिसके बाद हम देखते हैं कि अब वो जो कपल मरा था वो एक बहुत बड़ा पॉलिटिकल कपल था इसी के कारण उनके केस को सॉल्व करने के लिए ये केस डिटेक्टिव टीम के पास में चला गया था इसी के कारण एक डिटेक्टिव आता है जो कि कहता है कि मुझ
े उस छोटी सी लड़की से मिलना है क्या आप मुझे उससे मिलवा सकती है लेकिन नर्स कहती है कि मैं खुद उसे ढूंढ रही हूं आप इस वक्त उसे नहीं मिल सकते क्योंकि वो अपने कमरे के अंदर है ही नहीं जबकि हम देखते हैं कि वो लड़की बस पैदल चलती जा रही थी कमरे से बाहर निकल रही थी उसके मुंह से कुछ शब्द निकल रहे थे जो कि थी किल यानी कि मार दो अब किसे मार दो क्यों मार दो गाइज ये सारी चीजें तो बहुत आगे जाके पता चलेगी खैर जिसके बाद में दिखाया जाता है कि यहां पे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रहा था यानी कि इन हॉस्पिटल की टीम वालों की
कोई पार्टी थी जहां पे आज किसी भी एक सर्जन को डायरेक्टर बनाया जाना था जो कि न्यूरो का डायरेक्टर बनने वाला था डॉक्टर हैनीमैन पहले अपना इंटरव्यू देते हैं थोड़ी बहुत बातचीत करते हैं कि आज इनके हॉस्पिटल को कई साल हो चुके हैं और इस शहर के अंदर ये सबसे नामी गिरामी हॉस्पिटल है क्योंकि इनकी टीम हमेशा इनका साथ देती है और आगे भी ऐसे साथ देती रहेगी तो यह हॉस्पिटल बहुत अच्छी तरीके से तरक्की करेगा डॉक्टर नमा को लग रहा था कि शायद उसने डायरेक्टर की बात नहीं मानी है तो उसे एक बार जाके उनसे बात करनी चाहिए शायद वो
उसकी बात जरूर समझेंगे डॉक्टर नमा जाते हैं डायरेक्टर के पास में और बात करने की कोशिश करते हैं तो डायरेक्टर कहते हैं कि कोई दिक्कत नहीं है अब तुम्हें जो सही लगा तुमने वही किया डॉक्टर तमा को लगता है कि चलो अच्छी बात है ये डायरेक्टर तो बात मान गए हैं समझ गए हैं कि आखिर वो किस सिचुएशन के अंदर था तभी यहां पे अनाउंसमेंट होता है कि अब बारी है उस इंसान के आने की जिसे यहां का डायरेक्टर बनाया जाने वाला है यानी कि न्यूरो का सबसे बड़ा हेड बनाया जाने वाला है डॉक्टर तनमानिया को मिलने वाली थी वो पोजीशन अब उससे
छीन ली गई बल्कि किसी और को दे दी गई जो कि इतना अच्छा सर्जन था भी नहीं बेचारा डॉक्टर नमा पूछता है डायरेक्टर से कि आखिर मेरी गलती क्या थी मैंने किया क्या जहां पे डायरेक्टर बहुत ज्यादा गुस्से के अंदर था और वो कहता है कि तुम्हें अगर इस हॉस्पिटल में रहना भी है तो तुम रहो तुम बिल्कुल एक नॉर्मल स्किल डॉक्टर के जैसे रहोगे बल्कि तुम यहां पे किसी भी पोजीशन पे कभी नहीं पहुंच पाओगे क्योंकि तुमने मेरी इतनी बड़ी बात नहीं मानी अगर तुम उस दिन मेरी बात मान लेते तो हमें यहां पे काफी सारा प्रॉफिट हो सकता था सिर्फ
और सिर्फ तुम्हारे चक्कर के अंदर मैंने इतना बड़ा घाटा खाया है तुम्हें काम करना है तो करो नहीं करना है तो भी मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है तुम्हें कोई भी दूसरा हॉस्पिटल अपने पास में रख लेगा जहां पे डॉक्टर तनवा बहुत बड़े सदमे में था वो बहुत समझा जाने की कोशिश करता है कि मैं उस वक्त बहुत बुरी कंडीशन में फंस गया था छोटे बच्चे का ऑपरेशन था और मुझे करना ही पड़ा प्लीज मेरी बात समझिए लेकिन जो डायरेक्टर थे वो डॉक्टर नमा की बात बिल्कुल भी नहीं सुनते समझते और उसे इग्नोर कर देते हैं डॉक्टर नमा बाहर आते हैं तो उ
से एवा दिखती है यानी कि उसकी गर्लफ्रेंड तो वो एवा से बात करने की कोशिश करता है उसे समझाने की कोशिश करता है कि आखिर उसके साथ में क्या हुआ लेकिन एवा तो यहां पे बहुत महान निकलती है वो सीधी अपनी एंगेजमेंट रिंग निकालती है और जमीन पे फेंक देती है क्योंकि उसे पता था कि डॉक्टर नमा का आज के बाद में कभी भी प्रमोशन नहीं होगा तो उसका फ्यूचर तो बर्बाद है वो डॉक्टर तन मा के सामने अंदर चली जाती है और वहां पे जो डॉक्टर प्रमोट हुआ था उसके साथ जाके फ्लर्ट करने लगती है यहां पे डॉक्टर तन मा के साथ बहुत ही बुरा हुआ
था तो इस वक्त डॉक्टर नमा कहां जाते हैं बेचारे हॉस्पिटल आ जाते हैं और उस बच्चे के सामने बैठ जाते हैं इस बच्चे का नाम जोहान था उस बच्चे के सामने बैठ के डॉक्टर नमा यही सोचने लगते हैं कि आखिर उनके साथ में इतना बुरा क्यों हुआ उसने तो बस वही किया जो उसे सही लगा एक डॉक्टर का काम क्या होता है कि सबसे पहले अपने पेशेंट को रखना सबसे पहले उस पेशेंट की जान बचाना ना कि लोगों के ऑर्डर मानना ना कि किसी पॉलिटिशियन की बात मानना ना ही किसी हॉस्पिटल हॉपिटल का फायदा देखना आखिर उसने गलत क्या किया इतने बुरे इंसानों को
तो जिंदा ही नहीं रहना चाहिए बल्कि उन्हें तो मर जाना चाहिए डॉक्टर तनवा ये सारी बात बहुत भयंकर गुस्से के अंदर आके कहते हैं यानी कि वो ऐसा कर्स दे रहे थे कि ये लोग इंसान बचने ही नहीं चाहिए बल्कि मर जाने चाहिए फिर डॉक्टर नमा कहते हैं कि खैर बेटा तुम छोड़ो मैंने तो अपना काम कर दिया मैंने तो तुम्हें जिंदगी दे दी अब आगे तुम्हें एक अच्छी जिंदगी मिल जाए मैं बस यही कामना करता हूं जिसके बाद डॉक्टर तनवा यहां से चले जाते हैं और हमें पता चलता है कि ये छोटा सा बच्चा बेहोश नहीं था बल्कि उसकी आंखें डॉक्टर टेनमा
के जाने के बाद में अपने आप खुल जाती जाती है अगली मॉर्निंग का सीन दिखाया जाता है जहां पे ये जो ट्विन बहन थी इस छोटे से बच्चे की इसे थोड़ी बाहर लेके आया जाता है बातचीत करने की कोशिश करी जाती है लेकिन ये बच्ची कोई भी रेस्पों नहीं करती है यहां पे इस वक्त डिटेक्टिव खड़ा था और वो कहता है कि मुझे इस बच्ची से बात करनी है लेकिन जो नर्स और डॉक्टर थे वो मना कर देते हैं कि आप इस वक्त बात नहीं कर सकते साथ ही में डिटेक्टिव ये भी कहता है कि हो सकता है कि हम अगर इसे इसके भाई के पास में ले जाएं तो शायद बात बन ज
ाए ये लड़की बात करने लगे ये अपने ट्रामा से बाहर निकल जाए लेकिन यहां पे जो डॉक्टर नर्स खड़े थे वो मना कर देते हैं कि इसके जो डॉक्टर हैं यानी कि डॉक्टर नमा उन्होंने ये सब करने के लिए मना किया है इस बच्चे की अभी हालत ऐसी नहीं है कि ये कोई भी कन्वर्सेशन कर सके तो इन्हें आप अभी प्लीज छोड़ दीजिए डिटेक्टिव कहता है कि ये केस हमारे यहां से चला जाएगा बल्कि और सीनियर के पास में चला जाएगा तो आप प्लीज मेरी बात समझिए और मुझे इसका इंटरगी जिए कि आखिर हुआ क्या था ऊपर से ये सारी चीजें डॉक्टर तनवा देख रहा था इसी व
क्त वापस से डॉक्टर बैकर आ जाते हैं जो कि बातचीत करने लगते हैं कि अब तो ये सारी चीजें चलती रहेगी मैंने तो तुम्हें कहा ही था कि पॉलिटिक्स है ये पोजीशन छीन ली गई है लेकिन कोई बात नहीं तुम हमेशा बस अपना काम करते रहो एक दिन तुम्हारा वक्त जरूर आएगा जब लोग तुम्हारी इंपॉर्टेंस और उस वक्त मुझे बिल्कुल मत भूलना जिसके बाद में हम यहां पे डायरेक्टर हैरीमन को देखते हैं जो कि इस लड़के को देखने के लिए आए थे जिसकी हालत अब काफी ज्यादा ठीक थी बहुत ही बड़े पॉलिटिशियन का बेटा था तो यहां पे काफी सारे भर-भर के गिफ्ट्स
आए थे लेकिन यहां पे जो दो डॉक्टर थे यानी कि डॉक्टर बोयर और डॉक्टर आइजर जो कि हमेशा लोगों को मार दिया करते थे कभी भी किसी का सक्सेसफुल इलाज इन्होंने किया ही नहीं वो कहते हैं कि इसके मां-बाप तो मर गए ऊपर से अब इसका पेमेंट देने तक के लिए भी कोई नहीं है ये बच्चा हमारे लिए बस सिर्फ और सिर्फ एक लायबिलिटी है ये तो बस लोगों के नजर में आ रहा है तभी यहां पे डायरेक्टर कहते हैं कि हमें तो हर एक चीज के अंदर अच्छी चीज ढूंढनी ही पड़ेगी ना जाके प्रेस के अंदर एक ऐसी पिक्चर दिखाओ कि हम इस बच्चे का बहुत ज्यादा ध्
यान रख रहे हैं इसका क्या बल्कि इसकी बहन का भी कैसा हो कि अगर इसकी बहन को इसके पास में लाके खड़ा कर दिया जाए और इन दोनों अनाथ बच्चों की पिक्चर डाली जाए कि ये हॉस्पिटल इनका इतना ज्यादा ख्याल रख रही है तो हमारे हॉस्पिटल का काफी ज्यादा नाम हो जाएगा ये दोनों डॉक्टर भी बात मान जाते हैं और डायरेक्टर की हां में हां मिला देते हैं लेकिन पहले कहते हैं कि डॉक्टर नमा इनका डॉक्टर है अगर उसने मना कर दिया तो तो डायरेक्टर कहते हैं कि नमा की औकात ही क्या है उसे हटा दो आज से तुम हो इसके डॉक्टर ये लो तुम तो कैंडी ख
ाओ यहां पे इस बच्चे के लिए आए हुए गिफ्ट्स के अंदर एक कैंडी का पैकेट था जिसके अंदर से कुछ कैंडी डायरेक्टर निकाल लेता है साथ ही में इन दोनों डॉक्टर्स को भी कैंडी दे देता है यहां पे हम डॉक्टर नमा को देखते हैं और उन्होंने किसी का ट्रीटमेंट किया था उसी की वो हालचाल पूछने के लिए आए थे डॉक्टर तनवा बताते हैं कि आपको बहुत सारा रेस्ट करना है ये पेशेंट बहुत ज्यादा खुश था क्योंकि नमा एक बहुत ही अच्छा डॉक्टर था कभी एकदम से चिल्लाने की आवाज आती है डॉक्टर नमा जब भाग के देखते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वो छोट
ी सी बच्ची बेहोश होके गिर गई और इसके पीछे का कारण यह था कि उस बच्ची को उसके भाई के सामने ले आया गया था तो डॉक्टर तनवा चिल्लाते हैं कि आखिर तुम लोग यहां पे कर क्या रहे हो इस लड़की को यहां पे क्यों लेके आए जब मैंने मना किया था कि वो अभी ट्रॉमा के अंदर है उसे अकेले रखो तो तुम लोग यहां पे क्यों लाए और ये कैमरा यहां पे क्या कर रहा है जहां पे डॉक्टर आइजर कहता है कि ये सब कुछ डायरेक्टर का ऑर्डर है उन्होंने कहा है तो डॉक्टर नमा कहता है कि मैंने तुम्हें मना किया है क्योंकि मैं इसका डॉक्टर हूं मैं इंचार्ज
हूं तो डॉक्टर नमा को बताया जाता है कि तुम उनके इंचार्ज थे तुम अब इंचार्ज नहीं हो तुम्हें हटा दिया गया है तो तुम्हारा कोई हक नहीं बनता है कि हम इन बच्चों के साथ में क्या करें मुझे ठीक लगा कि इन भाई बहनों को मिला देना चाहिए तो मैंने वैसा ही किया डॉक्टर तनवा गुस्से के अंदर आक उस डॉक्टर का गला पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि तुम तुम्हें समझ में भी आ रहा है कि ये तो छोटे-छोटे से बच्चे हैं और तुम इनके साथ में क्या करने जा रहे हो तो डॉक्टर राइजर कहते हैं कि तुमने तो बहुत अच्छा इलाज किया है बल्कि उस लड़की
को सामने लाने से ये छोटा सा बच्चा उठ गया है जो कि इतने टाइम से होश में भी नहीं आया था देखो जरा उसकी कंडीशन क्या है वो चाहता है कि उसकी बहन उसके पास में आए तो डॉक्टर नमा खुद देखते हैं कि वो छोटा सा बच्चा जोहान उठ गया है और उसकी आंखों में से आंसू आ रहे हैं कि उसकी बहन उसके पास में आ जाए उस पूरी रात डॉक्टर नमा इतने ज्यादा डिप्रेशन के अंदर थे कि उन्होंने बहुत ज्यादा ड्रिंक कर ली थी इतनी ज्यादा ड्रिंक कि वो रास्ते के अंदर ही सड़कों पे गिर गए थे जिसके बाद हमें सीन दिखाया जाता है कि की ऐवा अब घर पे आत
ी है और घर पे आने के बाद में वह अपने फादर को ढूंढती है यानी कि डायरेक्टर को ढूंढती है लेकिन डायरेक्टर कोई भी जवाब नहीं देते साथ ही में एक लेडी आती है जो कि डॉक्टर बोयर और डॉक्टर आइजर को बुलाने के लिए आती है कि काफी टाइम हो गया है आप लोग अब तक गए नहीं एक साथ में सीन दिखाया जाता है कि जो डायरेक्टर है यानी कि एवा के फादर उनकी डेथ हो गई है वो अपनी स्टडी के अंदर बैठे हैं लेकिन उनके मुंह से झाग निकल रहे हैं और इसी के साथ में वो जो एक नर्स डॉक्टर बोयर और डॉक्टर आइजर को बुलाने गई थी वो दोनों भी जमीन पे
गिरे हुए पड़े थे और मरे हुए पड़े थे अब इनका सबसे बड़ा सस्पेक्ट लग रहा था कि ये सब कुछ डॉक्टर नमा ने किया है इसी के साथ में गाइस ये सेकंड एपिसोड यहीं पर खत्म हो जाता है तो चलिए फिर मिलते हैं आप सभी लोगों से अगले एपिसोड में तब तक के लिए टाटा ब

Comments

@user-oi5ry2gr5o

It's so good 😮❤❤❤❤

@sapnasart9131

Very nice ❤

@user-oi5ry2gr5o

Thanku didi ❤

@VarunSingh-dq4pi

Good one plz come with nxt episodes as soon as possible

@sagarmhapadi9940

Superb selection mam😊😊😊😊❤Plz dp try detective animes also

@user--2520

Well, the episode is nice explained but who liked it , I want to say the true feeling of its come from watching the anime itself I think the feeling and character of Johan can't be explained in any better way than it was in anime .. Though it isn't dubbed in Hindi so this can be a good alternative¿!

@user-tf6rg9uu3z

Next episode please Your voice is so nice

@story_dude_2212

Great !! Please continue

@abdulrahimshaikh7399

Monster anime from echiro oda explained please ❤❤❤

@arnabpaul309

Thank you ke apne mare request pa a series finally lae I hope ke app a series jalde sa complete krangi And I love your voice 💓💓💓

@shoaibqtr7729

After this explain zambizea plz

@user-tg1zb5uc9c

Good mam ❤

@animezmax12111

Thx for bring this anime

@mrnightsshow578

Omg! 0:39 😮

@atulsingh2429

I had already watch Monster but I want recap of Monster

@1mhassan004

Awesome ❤❤

@atulsingh2429

Nice video