Main

Patna News : पटना ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान के जरिए कार्रवाई की तेज | Traffic Police | Hindi News

Patna News : पटना ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान के जरिए कार्रवाई की तेज | Traffic Police | Hindi News पटना ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान के जरिए कार्रवाई की तेज यातायात नियमों के उलंघन पर नकेल लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया है ... #patnanews #trafficpolice #echallan #hindinews बिहार और झारखंड के ताज़ा ख़बरों के लिए देखते रहिए News18 Bihar/Jharkhand #news18biharjharkhand #latestnews#BiharJharkhandnews news live | hindi hews | latest news | breaking news| top news | news18 | aaj ki taaja khabar | For all the latest news from Bihar and Jharkhand, keep watching News18 Bihar Jharkhand LIVE TV on YouTube. About: News18 Bihar Jharkhand is one of most watched Hindi Regional News channel. Here you can watch hindi news, breaking news, politics news, latest news, entertainment news, tech news, auto news, lifestyle news, local news, regional news, district news & more. भारत का एक मात्र भरोसेमंद और लोकप्रिय न्यूज़ चैनल है। यह चैनल नेटवर्क १८ का हिस्सा है। यह चैनल Bihar & Jharkhand के सभी क्षेत्रीय खबरों के साथ साथ सरकार, राजनीति, पर्यावरण , खेल-कूद से जुड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खबरें प्रसारित करता है| Subscribe to our channel for latest news updates: http://bit.ly/1qCxCUe Website: https://bit.ly/2DXNi2I Like Us: https://www.facebook.com/News18Bihar/ https://www.facebook.com/News18Jharkhand/ Follow Us: https://twitter.com/News18Bihar https://twitter.com/News18Jharkhand

News18 Bihar Jharkhand

7 months ago

के आधुनिक युग में सारे कम डिजिटल होते जा रहे  हैं आपके मतलब की हर चीज आपके दरवाजे पर पहुंच रही है परिवार हो या सरकार इस डिजिटल दौड़ से  सब कदमताल कर रहे हैं और इसी का दम लाल में पटना के ट्रैफिक पुलिस में शामिल हो चुके हैं  आप आदमी के साथ-साथ पटना की यातायात पुलिस भी अब स्मार्ट है यातायात नियमों का उलझन करने  वाले कैमरे की नजर में ए रहे हैं लोग उनका आई चालान कट रहा है और कैमरे में रिकॉर्ड हुई  तस्वीरें को चालान के साथ ऑनलाइन आपके घर तक पहुंचा जा रहा है लेकिन यह आई चालान लोगों के लिए  परेशानी भी ब
न रही है और सियासत के लिए मुद्दा भी विवेक कुमार से मिलिए विवेक पश्चिम बोरिंग कैनाल  रोड नंबर नाइन स्थित आनंदपुरी के निवासी हैं विवेक पेशे से बैंक मैनेजर हैं बीते कई सालों से पटना  में र रहे हैं लेकिन विवेक इन दोनों हताश चिंतित और परेशान है परेशानी चालान को लेकर है बात  यह है की परिवहन विभाग की और से विवेक सिंह के मोबाइल पर मैसेज आया है मैसेज में इसे  ट्रैफिक नियमों के उलझन का हवाला देते हुए जुर्माना ठोक गया है आई चालान के मध्य से जर्मन  की राशि उन्हें जल्द जमा करने को भी कहा गया है पर विवेक इसी
चालान को देख कर चक्र  हुए हैं उनके पास बाइक है लेकिन आई चालान का ट्रक आया है जी रजिस्ट्रेशन  नंबर को ट्रक का नंबर बता कर परिवहन विभाग इन्हें फाइन भरने को का रहा है वो  इनके बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर है विवेक हैरान है की एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का  दो गाड़ियां कैसे सड़क पर दौड़ रही हैं आई चालान को लेकर परेशान विवेक इस  बात को लेकर भी डेयर हुए हैं अगर ट्रक के मध्य से कुछ गलत किया जाता  है तो सर ऑफेंस उनके सर पर ही आएगा परेशानी यह है की मेरा गाड़ी जो है मोटरसाइकिल  है और जिसका की चालान कट गया है और च
ालान काटा है पार्किंग के नाम पर जीरो मिले के पास और जो चालान  में फोटो अपलोडेड है जी चीज का चालान है वो है ट्रक का और जिसका की आपको साफ-साफ दिखे रहा है चालान  का फोटो में उसका कमर्शियल पिलर नंबर है टाटा की कोई कमर्शियल ट्रक है जिसमें सांप मेरा ही गाड़ी का  नंबर बी 01 सीजी 2159 दिखे रहा है यह तो बहुत बड़ा प्रॉब्लम है तो मेरे नंबर से या तो कौन सा गाड़ी  चला रहे हैं डीटीओ का मिलीभगत है की आपका ट्रैफिक इंटीग्रेटेड सिस्टम लगाया है  जिसके करण मैट्रिक चालान कट रहा है इसमें अगर ट्रक कुछ करेगा तो सर फ्रे
ंड्स मेरे ऊपर  आएगा राजधानी पटना के लगभग 400 किमी के डेयर में 2000 कैमरन की मदद से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आई  चालान काटा जा रहा है इसी साल मार्च महीने से इसकी शुरुआत हुई है इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के जारी 400  किलोमीटर के डेयर को बड़ी संख्या में कैमरे से जोड़ा गया है परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक महज  एक सप्ताह के अंदर ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले चालको से 5 करोड़ की राशि जर्मन के रूप में वसूल की गई है यह  राशि इस बात का सबूत है की पटना में ट्रैफिक नियमों के पालनपुर को लेकर शक्ति बढ़नी जा र
ही है लेकिन इस  शक्ति में होने वाली त्रुटि का क्या किया जाए विवेक सिंह जैसे लोग जिनके पास गलत आई चालान पहुंच रहा  है उसका क्या निदान है बाइक रखना वाले विवेक सिंह के पास ट्रक का चालान पहुंच है जीरो मिले के पास  नो पार्किंग को लेकर उनसे जुर्माना भरने को कहा है विवेक अगर जुर्माना भी भर देते हैं फिर क्या  गारंटी है आगे ऐसा नहीं होगा क्या गारंटी है की समाज रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक के चक्कर में कल  को विवेक किसी बड़ी मुसीबत में नहीं फैंसेंगे बताइए तू व्हीलर का नंबर कमर्शियल में उसे हो  रहा है इसमें आदमी
आम जनता क्या परेशानी होगा ना कल के डेट में मां लीजिए उसमें अभी तो बिहार  में ढाई स्टेट है कल के डेट में उसमें मां लीजिए अगर दारू और शराब लोडेड पड़ा गया कल के डेट में  तो मेरे एड्रेस पे आएगा चालान जो भी फाइन होगा की आपने किया है इस चीजों को सरकार को देखना चाहिए और  सिस्टम को अपना दुरुस्त करना चाहिए ट्रैफिक नियमों के उलझन को रोकने के लिए करीबन विभाग हाईटेक  तरीके अपना रहा है जुलाई महीने की बात करें तो सबसे ज्यादा 97 फीस दी चालान हेलमेट ना पहने के  लिए कटे गए हैं हेलमेट ना पहने के आधार में सबसे ज्य
ादा तीन करोड़ 74 लाख का जुर्माना लगाया गया  है इसके बाद 12 लाख 40 हजार का जुर्माना सिग्नल तोड़ने पर 870 हजार का जुर्माना ट्रिपल रीडिंग पर  8 लाख 15000 का जुर्माना गलत दिशा में गाड़ी चलने पर और 2 लाख 18000 का जुर्माना ओवर स्पीड  पर लगाया गया है लेकिन इस वसूली के बीच जो टेक्निकल त्रुटियां विवाह की और से हो रही है उसे  लेकर विवेक सिंह जैसे बाइक या कर ओनर खास हताश है हालांकि गलत चालान की शिकायत के लिए ट्रैफिक  एसपी की मॉनिटरिंग में ग्रीवेंस सेल भी बनाया गया है गलत चालान ए जान पर आप ईमेल के जारी  इसक
ी शिकायत कर सकते हैं इसके अलावा गरीबों से इसके मोबाइल नंबर 943182 0414  पर आप अपनी शिकायत कर सकते हैं पर इन सब में समय नष्ट होगा दौड़ भाग होगी  ए चालान के चक्कर में घनचक्कर बन्ना होगा न्यूज़ 18 के लिए पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट सिस्टम याद है आपके नियमों को दुरुस्त करने  की कावड़ है लोको में इसका सर भी दिखे रहा है लेकिन जिनके घरों तक गलत चालान पहुंच रहे हैं  उनकी परेशानी अब सियासत का मुद्दा भी बने लगी है पटना की सड़कों पर ट्रैफिक नियम का पालनपुर कौन कर  रहा है और कौन नहीं कर रहा है इसकी विशेष
निगरानी कैमरे के जारी हो रही है कैमरा ऐसे लोगों को  चाहत कर रहा है और नियम तोड़ने वालों के पास आई चालान पहुंच रहा है लेकिन गलत ही चालान को  लेकर प्रदेश की सियासत भी गर्म गई है इस मुद्दे पर बीजेपी ने राज्य सरकार पर सीधा और तीखा हम ना  बोला है पार्टी का कहना है की राज्य सरकार बिहार में लागू पूर्ण शराब बंदी के करण राज्य को हुए  राजस्व के नुकसान की भरणी अब गलत चालान भेजकर आम लोगों से कर रही है ऐसा करना शुरू किया की  लोगों की गाड़ी घर पे है लेकिन चालान उनका रोड पर कट रहा है और का रहे हैं की 10000 दो 
नहीं तो तुम्हारा रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर देंगे जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा ये सराहनीय पहला है लेकिन इसमें कुछ त्रुटियां  भी हैं उन चुचियों को दूर करने के प्रति हारने दूर उपयोग प्रयास किया जा रहा है जनता की  परेशानी से जोड़कर राज्य सरकार को गर्ने में झूठ है जबकि सरकार विपक्ष को जुबानी जवाब दे रही है  लेकिन इस सियासी बयानबाजी के बीच ये साफ नहीं है की इस समस्या का ठोस समाधान कब तक निकलेगा और  जब तक इसका समाधान नहीं निकलता तब तक गलत आई चालान का चक्कर लोगों को बेवजह परेशानी देता रहेगा  न्यूज़ 1
8 के लिए पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

Comments

@hits459

Sir mere sath bhi yahi hua hai

@PintuKumar-wd5ul

8000chalan me kat gaya sare dokment rahne par

@PintuKumar-wd5ul

😂😂😂😂😂😂

@PintuKumar-wd5ul

Sistam bekar hai