Main

विज्ञान दिवस क्यू मनाया जाता है ? । Science Day Special #science #scienceday

विज्ञान दिवस क्यू मनाया जाता है ? । Science Day Special #science #scienceday

Rishi Kasana

11 hours ago

नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे youtube4 विज्ञान पर ही निर्भर है तो यह गलत नहीं होगा रोज नए आविष्कार देखने को मिलते हैं जो लोगों के जीवन को और आसान बना रहे हैं साइंस की महता और वैज्ञानिकों की अथक परिश्रम को सम्मान देने के लिए हर साल भारत में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है इसी दिन प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सिवी रमन ने रमन इफेक्ट की घोषणा की थी इसलिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार भी मिला था भारत सरकार ने 1986 में तय किया कि 28 फरवरी के दिन रमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज के लिए राष्
ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जाएगा देश के महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेकर रमन या सीवी रमन की खोज ने पूरी दुनिया में तहल कासा मचा दिया था इसकी खोज के लिए साल 1930 में भती की में नोबेल प्राइज से शिवी रमन को सम्मानित भी किया गया था 1986 में राष्ट्रीय विज्ञान और तकनीकी संचार परिषद एनसीटीसी ने भारत सरकार से आग्रह किया कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस घोषित किया जाए सरकार ने उनके आग्रह को स्वीकार किया और उस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस घोष कर दिया विज्ञान दिवस का बुनियादी उद्देश्य विज्ञान की
अहमियत और उसके उपयोग के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है साथ ही उन वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम को भी नमन करना है जो अपना पूरा जीवन विज्ञान के नाम करते हैं पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक है जो वैज्ञानिक तकनीकी और नवाचार को को बढ़ावा देने पर जनता का ध्यान केंद्रित करने पर जोर देता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय विज्ञान और तकनीकी संचार परिषद देश भर में राष्ट्रीय विज्ञान द
िवस मनाने के लिए तमाम कार्यक्रमों का आयोजन करता है

Comments