Main

पुनर्जन्म: तारची के महिला बनने की यात्रा [Tarchi becomes a woman] | DW Documentary हिन्दी

15.06.2020 - मां बहुत पहले स्वीकार कर चुकी थीं कि तारची लिंग परिवर्तन सर्जरी करवाना चाहती हैं, लेकिन पिता को अपने बच्चे की चाहत के साथ सहज होने में मुश्किल हुई. तारची अब 19 साल की हैं. 15 की उम्र से वह हार्मोन की गोलियां ले रही है. माता-पिता ने बेशक तारची में हो रहे शारीरिक बदलावों पर गौर किया. अब तारची आगे बढ़ना चाहती हैं और सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाकर अपने शरीर को स्त्री का रूप देना चाहती हैं. इस प्रक्रिया के बाद वह कैसा महसूस कर रही हैं? फ्लोरियान नूश की एक रिपोर्ट. DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #TransgenderDayofVisibility2022 ------------------------------------------------ अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए. विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: https://www.youtube.com/dwhindi और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G

DW Documentary हिन्दी

2 years ago

मैं लड़की हूं एक आम लड़की। लेकिन मेरी आत्मा एक लड़के के शरीर से जुड़ी हुई है। थाई समाज में ट्रांसजेंडरों की मौजूदगी बहुत साफ नजर आती है। कई ट्रांसजेंडर मनोरंजन उद्योग और सेक्स वर्कर्स के तौर पर काम करते हैं। मगर इनके प्रति थाइलैंड उतना उदार और सहिष्णु नहीं है जितना नजर आता है। कई ट्रांसजेंडर रोजमर्रा की जिंदगी में भेदभाव का शिकार होते हैं। तारची औसवापिचेयाशोटी जन्म के समय लड़का थीं। तीन साल पहले उन्होंने महिला बनने के लिए हार्मोन थेरैपी शुरू की। अब तारची एक कदम और आगे बढ़कर स्तन प्रत्यारोपण कराना
चाहती हैं। तारची का सपना पूरा होने में कुछ ही दिन बचे हैं। हालांकि उससे पहले उन्हें कुछ अहम फैसले लेने होंगे। वह अलग-अलग तरह के प्रत्यारोपण विकल्पों पर बात करती हैं। सलाहकार बताते हैं कि सबसे महंगे विकल्प दक्षिण कोरिया से हैं। वे वारंटी के साथ आते हैं और अगर कोई समस्या आए तो उन्हें बदल दिया जाएगा लेकिन तारची इतना खर्च नहीं कर सकती हैं। इसलिए वह एक किफायती विकल्प चुनती हैं इसमें भी 2,000 यूरो से ज्यादा का खर्च तो आ ही जाएगा। मैं एक 'सेक्सी स्टार' नहीं बनना चाहती मैं एक आम लड़की बनना चाहती हूं जि
सके छोटे स्तन हों जो कि उसके लिए उपयुक्त हों। यह किसी लड़के को दिखाने के लिए नहीं है। मैं दिखावा नहीं चाहती। उनके माता-पिता आज साथ आए हैं। सर्जरी के लिए उनकी भी सहमति चाहिए क्योंकि तारची अभी 20 साल की नहीं हुई हैं। पहले तो उन्हें लगा कि ट्रांसजेंडर होने का मतलब है कि मैं पागल हूं मुझे कोई दिमागी परेशानी है। मुझे उनके सामने खुद को साबित करना था मुझे वो सब कुछ करना पड़ा जिससे कि वो मुझ पर गर्व कर सकें जैसे हाई स्कूल में अच्छे नंबर पाना। मैं हमेशा उसकी मां रहूंगी वह हमेशा मेरी औलाद रहेगी चाहे जो हो
। मां बच्चे की हिफाजत करती है। इसलिए मेरी बच्ची जैसी है मुझे उसे वैसे ही स्वीकार करना होगा। मेरे बच्चे को खुद पर भरोसा हो इसमें मैं उसका साथ देना चाहती हूं। तारची के पिता मानते हैं कि उन्हें शुरू में दिक्कत हुई थी। मुझे यह स्वीकार करने में काफी समय लगा कि हमारा बेटा खुद की पहचान बतौर महिला करता है। हमने उसके भीतर हो रहे शारीरिक बदलावों को देखा है। मैंने इसे स्वीकार करना सीखा। अगर इसी में मेरे बच्चे की खुशी है तो मुझे भी कोई दिक्कत नहीं है। तारची डॉक्टर कीरापत से मिलती हैं जो कुछ दिनों बाद उनकी स
र्जरी करेंगे। सेक्स चेंज ऑपरेशन अब उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं। आपने हार्मोन थेरैपी कब शुरू की? 15 साल में 15 साल में? यह अच्छा है। जो भी अपना लिंग बदलना चाहता है उसे कम उम्र में हार्मोन लेना शुरू कर देना चाहिए। इससे चेहरे और आवाज में पुरुषों के लक्षण विकसित नहीं होते हैं। थाईलैंड में दवा दुकानों पर हार्मोन की गोलियां उपलब्ध हैं। कई ट्रांसजेंडर प्यूबर्टी के दौरान ये दवाएं लेना शुरू कर देते हैं। इसकी जानकारी अक्सर उनके माता-पिता को भी नहीं होती ना ही वे डॉक्टरी सलाह लेते हैं। तारची के साथ भ
ी ऐसा ही हुआ। वह बताती हैं कि उन्होंने हार्मोन थेरैपी के बारे में इंटरनेट पर पढ़ा। ये देखिए ये है पीमुई के जरिए पढ़ाई। यह वेबसाइट आपको हर वह जानकारी देती है जो ट्रांसजेंडरों को दवा और हार्मोन थेरैपी के बारे में पता होनी चाहिए। अगर आप ट्रांस हैं तो हाई स्कूल में कई बार आपके पिता आपकी मां आपका साथ नहीं देते। मुझे लगता है कि हर किसी के पास डॉक्टर के पास जाने लायक पैसे नहीं होते यह नामुमकिन है। महीनों तक परिवार में किसी को भी तारची का राज़ नहीं पता था। फिर एक दिन मां ने उनकी दवाएं देख लीं। मेरे माता-
पिता, मेरी मां, पापा मेरी वजह से रो रहे थे। पहले मैंने सोचा यह मेरी गलती है? मेरी मां और मेरे पिता क्यों रो रहे हैं? मैंने किसी को चोट नहीं पहुंचाई है तो वे रो क्यों रहे हैं? मुझे लगा मैं दोषी हूं। तारची को इतना बुरा लगा कि वह आत्महत्या के बारे में सोचने लगीं। उस वक़्त मैं मर जाना चाहती थी। लेकिन ढेर सारी गोलियां खाने से पहले मैंने सोचा अगर मैं मर गई तो दुनिया को नहीं बता पाऊंगी कि मैं कौन हूं। मैं दुनिया को नहीं दिखा पाती कि मुझमें क्या संभावनाएं हैं। अगर मैं बस शर्मिंदा होती रहूं बस दूसरों की च
िंता करती रहूं अगर मैं बस औरों की ही परवाह करती रहूं तो मेरा कोई वजूद नहीं रहेगा। उनकी मां को वह दौर याद करना पसंद है जब तारची लड़कों जैसी दिखती थीं। भले तारची को अपनी पुरानी तस्वीरें देखना पसंद ना हो लेकिन मां उनसे कहती हैं यह भी तुम ही हो बस थोड़ी अलग हो। उस तस्वीर से वो यादें जुड़ी हैं जब मुझे खुद को छुपाना पड़ता था अपनी भावनाएं सब कुछ मैं किसी से नहीं कह सकती थी। तारची अपनी पहचान छुपाकर थक चुकी हैं। 19 साल की तारची मीडिया और संचार की पढ़ाई कर रही हैं। वह बतौर मॉडल भी काम करती हैं जहां उन्हों
ने भेदभाव महसूस किया है। पहले वे चाहते हैं कि मैं शो में रनवे पर चलूं। लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि मैं ट्रांसजेंडर हूं तो वे इनकार कर देते हैं। कई कंपनियां ट्रांस महिला नहीं चाहती हैं। यह बहुत निराशाजनक है। आप मुझे केवल मेरी लैंगिक पहचान से ही क्यों आंकते हैं मेरी क्षमताओं से क्यों नहीं आंकते? तारची ने हार नहीं मानी। उन्होंने मां की मदद से अपना फैशन लेबल शुरू किया। अब वह फैशन से जुड़ी चीजों की मॉडलिंग करती हैं और उन्हें ऑनलाइन बेचती हैं। ब्रेस्ट पैडिंग वाले कोसेट सबसे ज्यादा बिकते हैं खासतौर
पर उन ट्रांसजेंडरों के बीच जिन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट नहीं कराया है। आज तारची की सर्जरी है। वह अपनी ऑनलाइन दुकान से हुई कमाई से खुद इसका खर्च उठा रही हैं। वह थोड़ी घबराई हुई हैं। उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है। लेकिन इनसे इतर वह बेहद उत्साहित हैं। मेरी पूरी जिंदगी बदल रही है। क्योंकि मेरे स्तन होंगे और मैं अपने काम अपनी नौकरी में ज्यादा पेशेवर रह सकूंगी। जब मैं कुछ पहनूंगी तो सर्जरी से पहले की तुलना में मैं ज्यादा सुंदर दिखूंगी। यह किसी सपने जैसा है जो सच हो रहा है। माता-पिता के अलावा तारची के बॉ
यफ्रेंड उनके साथ हैं। एक साल पहले जब वह पहली बार तारची से मिले थे तो उन्हें वह एक आम महिला लगी थीं। शुरू में यह आसान नहीं था। मैंने पहले कभी किसी ट्रांसजेंडर को डेट नहीं किया था। थाई समाज बहुत सहिष्णु नहीं है। बहुत से लोग ट्रांसजेंडरों को स्वीकार नहीं करते हैं। लेकिन मैं उससे प्यार करता हूं और यही सच है। मुझे परवाह नहीं कि दूसरे क्या सोचते हैं। सर्जन अंतिम बार प्रक्रिया के बारे में बताते हैं। इसमें एक घंटे से भी कम समय लगेगा लेकिन यह तारची की जिंदगी हमेशा के लिए बदल देगा। हम सर्जरी के पांच दिन ब
ाद उनसे मिलते हैं। सब कुछ अच्छे से हो गया। उनके स्तनों पर अभी भी पट्टी बंधी है और उन्हें दर्द कम करने की दवा लेनी पड़ती है। फिर भी वह बेहद खुश हैं। जब मैंने खुद को आईने में देखा तो लगा वाह मेरा शरीर अब ज्यादा औरतों सा लग रहा है यह महिलाओं जैसा है। इसके लिए दर्द सहा जा सकता था। तारची लिंग परिवर्तन की सर्जरी के लिए अभी थोड़ा रुकना चाहती हैं जिसमें उनका लिंग योनि में बदल दिया जाएगा। दूसरी सर्जरी मुझे लगता है मैं वो भी कराऊंगी। लेकिन अभी नहीं शायद साल, दो-साल में। क्योंकि मुझे अभी वो नहीं करवानी है।
कुछ हफ्ते बाद हम एक ड्रैग शो बार में तारची से मिलते हैं। उनके घाव भर गए हैं। लेकिन वह अपने स्तन नहीं दिखाना चाहती हैं। मैं ऐसे कपड़े नहीं पहनती जिससे मेरे स्तन दिखें। मैं केवल शर्ट, टी-शर्ट, अपने विश्वविद्यालय का यूनिफॉर्म ही पहनती हूं। लेकिन मेरे लिए यह बहुत खुशनुमा है। मेरे शरीर का एक महिला में तब्दील होना। ये अंदरूनी खुशी है बाहरी नहीं। तारची के दोस्त नाडा चायाजिट भी जन्म के समय लड़का थे मगर कई साल पहले ही वह खुद को बतौर महिला महसूस करने लगे थे। नाडा बताते हैं कि थाईलैंड ट्रांसजेंडर लोगों के
प्रति उतना सहिष्णु नहीं है जितना दिखता है। जिंदगी किसी शो जैसी आसान नहीं है। यह आपके देखे ड्रैग क्वीन वाले या डांस प्रोग्राम जैसा नहीं होता। असली जिंदगी में आपकी नौकरी जा सकती है। बस इसलिए कि आप अपनी असलियत जीना चाहते हैं। या नौकरी का मौका पाने के लिए कोई आपसे नकली बाल लगाने को कह सकता है। या नौकरी में प्रमोशन का मौका आने पर आपको अपनी लैंगिक पसंद या व्यक्तित्व बदलने के लिए कहा जा सकता है ताकि आप ऊंचे पद के लायक बन सकें। थाई सरकार नागरिकों को आधिकारिक तौर पर अपना लिंग बदलने की अनुमति नहीं देती है
। भले उन्होंने लिंग परिवर्तन की सर्जरी करवा ली हो। फिर भी तारची जिंदगी का नया अध्याय शुरू करके खुश हैं। "ट्रांसजेंडर होना, एक लड़की होना, एक महिला होना मेरे लिए बहुत सहज है। यह नई जिंदगी, यह खुशनुमा एहसास, यूं हो पाना मेरे दिल को इससे बहुत सुकून मिल रहा है। सहिष्णुता और विविधता का जश्न मनाते एक गीत के साथ रात बीतती है। ये मूल्य आज भी थाई समाज की मुख्यधारा का हिस्सा नहीं बन सके हैं। जबकि तारची जैसे लोगों की चाहत बस इतनी है कि उन्हें उनकी पहचान मिल जाए। यह मैं हूं!

Comments